Women can try these dresses on Diwali: दिवाली आने वाली है और महिलाएं बच्चे बड़े सब ही सबसे पहले दिवाली के लिए शॉपिंग करते हैं, शॉपिंग में कपड़े खरीदना पटाखे खरीदना और होम डेकोरेशन की चीजे खरीदना यह सारी चीज शामिल होती है, लेकिन सबसे जरूरी महिलाओं के लिए टास्क होता है कि क्या कपड़े खरीदे जाए और क्या कपड़े पहने जाएं। महिलाएं कपड़ों के मामले में सबसे ज्यादा कंफ्यूज रहतीं हैं और उनकी पसंद भी मायने रखती है लेकिन महिलाओं के लिए एक ड्रेस तो है नहीं कभी वेस्टर्न तो कभी इंडियन ऐसे में दिवाली के हिसाब से महिलाएं दिवाली पर कौन सी ड्रेस खरीदें यह कंफ्यूजन हम दूर के देते हैं, महिलाएं चाहे तो इन ड्रेस को दिवाली पर ट्राई कर सकतीं हैं।
महिलाएं दिवाली पर इन ड्रेस को कर सकती हैं ट्राई
1. सलवार सूट
इंडियन कल्चर के हिसाब से सलवार सूट को अच्छा माना जाता है सलवार सूट आज के समय में महिलाएं शादीशुदा हो तब भी पहन सकती है और अगर वे अनमैरिड है तब भी पहन सकते हैं दिवाली पर सलवार सूट एक डिसेंट लुक क्रिएट करता है, इसलिए आप सलवार सूट को ट्राई कर सकते हैं।
2. साड़ी
भारतीय संस्कृति में साड़ी को सबसे ऊपर रखा गया है पूजा पाठ में महिलाएं अधिकतर साड़ी को ही पहनती है इसलिए अगर आप चाहे तो आप साड़ी के लुक को भी ट्राई कर सकती हैं साड़ी ओपन पल्ला या फिर बंगाली मराठी अलग-अलग तरह की तरीके से पहनी जा सकती है जिससे की न्यू लुक आप क्रिएट कर सकतीं हैं।
3. स्कर्ट टॉप
स्कर्ट टॉप आज के समय में ट्रेंड में है स्कर्ट के ऊपर शॉर्ट टॉप या लॉन्ग टॉप पहनी जा सकती है मोस्टली शॉर्ट टॉप में स्कर्ट को पहना जाता है और अगर आप चाहे तो स्टॉल भी डाल सकते हैं यह भी लोक एक डिफरेंट तरीके का है जिससे कि आप अट्रैक्टिव फुल कर सकतीं हैं।
4. राजपूती ड्रेस
राजपूती पोशाक को आज के समय में खूब पसंद किया जा रहा है लोग पूजा पाठ में और शादी ब्याह में राजपूती ड्रेस को डिफरेंट लुक की तरह देखते हैं और पहनते हैं तो आप इसे भी दिवाली के लिए ट्राई कर सकतीं हैं।
5. घाघरा चोली
घाघरा चोली वैसे तो शादी विवाह में पहना जाता है, लेकिन अगर यह सिंपल है तो यह नॉर्मल लोकेशन पर पूजा पाठ पर पहना जा सकता है इसलिए आप घाघरा चोली को भी दिवाली पर पूजा में पहन सकतीं हैं।