Advertisment

जानें नवजात शिशु के बाद मदर कैसे करें खुद को जल्दी हील

चाइल्डबर्थ के बाद एक मां को फिजिकल और मेंटली खुद को हील करने में समय लगता है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कुछ ऐसे आसान तरीका जिससे मां कर सकती है खुद को जल्दी हील

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Mother.png

(image credit - Freepik)

How You Heal Yourself After Child Birth: चाइल्ड बर्थ के बाद एक मां की बॉडी बहुत सेंसिटिव होती है जिस वजह से उनका एक्स्ट्रा केयर करना पड़ता है, पर बहुत बार बच्चों की वजह से हम उनका उचित रूप से ध्यान नहीं रख पाते हैं कि किस तरह से जल्दी सही हो सकती हैं और पूरी तरह से अपने बच्चों से ध्यान दे सकते हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह से एक मां चाइल्ड बर्थ के बाद खुद को जल्दी हील कर सकती है

Advertisment

जानें नवजात शिशु के बाद मदर कैसे करें खुद को जल्दी हील

जेंटल एक्सरसाइज

कोशिश करें कि आप जेंटल एक्सरसाइज करें जैसे पेल्विक फ्लोर एक्सरसाइज, मेडिटेशन और पोस्टपार्टम योगा करें जिस वजह से आपके मसल्स में स्ट्रैंथ आएगी और आपके वह टोन भी होंगे, ज्यादातर चाइल्डबर्थ के बाद मन को केवल रेस्ट के बारे में बोला जाता है पर योग और मेडिटेशन ऐसी चीज हैं जो आपके अंदर से भी शांत रखते हैं और आपको फिजिकल और मेंटली अच्छा फील करते हैं

Advertisment

इमोशनल सपोर्ट

चाइल्डबर्थ के बाद एक मां को इमोशनल सपोर्ट की बहुत जरूरत पड़ती है क्योंकि प्रेगनेंसी के समय मूड स्विंग्स और चाइल्ड बर्थ के बाद मूड स्विंग्स दोनों ही होना लाज़मी है ऐसी सिचुएशन में आप मेडिटेशन से खुद को संभाल सकते हैं और अपने पार्टनर क्या फैमिली का साथ ले सकते हैं जिससे आप जल्दी मेंटली तौर पर हिल हो सके और फिजिकली भी होने की पूरी कोशिश कर पाए

हाइड्रेशन और न्यूट्रिएंट

Advertisment

आप कोशिश करें कि आप अपनी बॉडी को हाइड्रेट रख पाए और ऐसे भोजन ले जो आपको सभी तरीके के न्यूट्रिएंट पहुंच सके क्योंकि आपकी बॉडी को जल्दी हिल करने में उनकी मदद करता है और आपकी बॉडी को सारे गुण देता है जो आपकी बॉडी को स्वस्थ रखते हैं

आराम ले

एक बच्चे को उचित रूप से संभालना मां को आता है जिस वजह से मां पूरी तरीके से आराम नहीं ले पाती हैं इसलिए कोशिश करें कि आप पूरा आराम ले पाए जिससे आपकी बॉडी उचित रूप से सही समय तक रिकवर हो इसलिए आप अपने बच्चों के साथ अपने आराम का भी पूरा ध्यान रखें जिससे आपको ज्यादा दिन तक कोई भी परेशानी ना हो

Advertisment

रेगुलर चेक अप

यदि आपकी रिकवरी समय मैं आपको कोई भी परेशानी है ज्यादा समय लगता है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर रेगुलर चेकअप कारऐं जिससे अगर कोई भी परेशानी या कुछ भी समस्या हो डॉक्टर उसे समय से पहले ठीक कर पाए

child Heal
Advertisment