Actor Naga Chaitanya To Get Married Again: जिस तरह से यह खबर वायरल हो रही है उसके अनुसार Naga Chaitanya जल्द ही दोबारा शादी करने वाले हैं और वह जिससे शादी करने वाले हैं वह किसी फिल्मी खानदान से नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बाहर से कोई है जिन्हें खुद उनके पिता नागार्जुन ने पसंद किया हैI लेकिन दूसरी तरफ उनके किसी करीबी ने यह बयान दिया है कि यह सब खबरें बेवजह है, इनका कोई आधार नहीं हैI
'थैंक यू' एवं 'लव स्टोरी' जैसी हिट फिल्मों में काम करने वाले नागा चैतन्य ने 2017 को अपने 'मजिली', 'ए माया चैसावे' की कोस्टार एवं गर्लफ्रेंड Samantha Ruth Prabhu से शादी की लेकिन 4 साल बाद ही उन्होंने अपने विच्छेद की खबर सोशल मीडिया पर शेयर कियाI दोनों ही अपने-अपने करियर में ऊंचाइयों को छू रहे हैंI यदि नागा चैतन्य की बात करें तो आखरी बार उन्हें तेलुगू फिल्म 'कस्टडी' में देखा गया था, इसके बाद वह तेलुगू वेब सीरीज 'दूथा' में नजर आएंगेI दूसरी तरफ सामंथा की बात करें तो हाल ही में उन्होंने विजय देवराकोंडा के साथ तेलुगु फिल्म 'खुशी' में काम किया और अमेजॉन प्राइम में प्रियंका चोपड़ा की सीरीज 'सिटेडल' में अभिनय करने के बाद अब वह अपने अगले हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'चेन्नई स्टोरीज़' की शूटिंग भी जल्दी शुरू करेंगी I
किसके साथ जुड़ गया था नागा चैतन्य का नाम?
नागा चैतन्य के शादी के खबर सुनते ही सबको लगा की लड़की और कोई नहीं बल्कि रयूमर गर्लफ्रेंड सोभिता धुलिपाला है लेकिन अब खबर आ रही है की लड़की कोई अभिनेत्री नहीं है या फिर उसका फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी तालुकात नहीं हैI सामंथा के साथ अपने डिवोर्स के बाद नागा चैतन्य को कई बार 'मेड इन हेवन' अभिनेत्री सोभिता धुलिपाला के साथ देखा गया थाI दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है, यहां तक की कुछ महीने पहले सोभिता और नागा चैतन्य की लंदन में वेकेशन की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुईI
किसी-किसी ने तो उन्हें वहां के मिचेलिन स्टार रेस्टोरेंट में भी देखा हैI लेकिन इतनी सुर्खियों और पूछने के बावजूद भी दोनों में से किसी ने कभी भी अपने रिश्ते पर मुंह नहीं खोलाI हालांकि किसी इंटरव्यू के दौरान पूछने पर सोभिता ने कहा कि "जो लोग बिना जानकारी के बोलते हैं, मुझे नहीं लगता कि मुझे उन्हें जवाब देने की जरूरत है। जब मैं कोई गलत काम नहीं कर रही हूं और यह मेरा काम नहीं है तो मुझे चीजों को स्पष्ट करने की जरूरत महसूस नहीं होती है। जो लोग आधे-अधूरे ज्ञान के साथ लिखते हैं, उनका जवाब देने या क्लेरिफाई करने के बजाय, व्यक्ति को अपने जीवन पर ध्यान देना चाहिए, उसे सुधारना चाहिए, शांत रहना चाहिए और एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए।"