Advertisment

Made In Heaven: क्यों आपको देखनी चाहिए यह नई अमेजॉन प्राइम सीरीज़

फिल्म और रंगमंच I ब्लॉग: हाल ही में रिलीज़ हुई ज़ोया अख्तर की लोकप्रिय वेब सीरीज़ 'मेड इन हेवन' का सीज़न 2 और रिलीज़ होते ही इसको दर्शकों का खूब प्यार मिला इसके दिल छू जाने वाली कहानी के कारणI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
mih(Hindustan Times).png

Why You Should Watch The New Amazon Series Made In Heaven (image credit-Hindustan Times)

Why You Should Watch The New Amazon Series Made In Heaven: ज़ोया अख्तर एवं रीमा कागती के निर्देशन में बनी 'मेड इन हेवन' ने इस सीज़न भी अपने अनकंवेंशनल स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों की प्रशंसा प्राप्त कीI अपने पिछले सीज़न में भी लेखकों ने बहुत से अहम मुद्दों पर सवाल उठाया और इस सीज़न भी लोगों को अपने कहानी के द्वारा जागरूक करने से पीछे ना हटीI समाज की आलीशान, चमकदार शादियों के पीछे का दर्दनाक सच अपने हर एक एपिसोड में हर एक रिश्ते के द्वारा दिखाया गया है कि किस तरह हम इन चमक-दमक से हमारे रिश्ते का कड़वा सच छुपाने की कोशिश करते है और खुद का गला घोटते हैI आज के इस युग में सोसाइटी में खुद को ऊंचा दिखाने की कोशिश, उनके अपेक्षाओं पर खरा उतरने की ज़िद कहीं ना कहीं इस जद्दोजहद में हम खुद पीसकर रह जाते है और दाव पर लगते है हमारे रिश्तेI

Advertisment

'मेड इन हेवन' में उठाये गए महत्वपूर्ण विषय:

1. रंग में भेदभाव 

हमारा समाज सदा ही एक इंसान को उसके रंग-रूप के आधार पर जच करता हैI यदि लड़की गोरी है तो वह घर ले जाने के लायक है लेकिन यदि वह सावली या काली हुई तो उसके आसपास के लोग उसे यही सलाह देंगे कि किसी तरह वह अपने चेहरे को और साफ दिखाएंI दिल साफ हो या ना हो लेकिन चेहरा साफ दिखना चाहिएI इसी इनसिक्योरिटी के चलते सारिका खुद से प्यार नहीं कर पाती चाहे उसका मंगेतर उसे कितना भी प्यार करे लेकिन बरसों से आपके मन में बिठाई गई सेल्फ डाउट आसानी से नहीं जाएगीI

Advertisment

2. जातिवाद 

हमारे देश की एक ऐसी समस्या है जो हमारे आज भी हमारे समाज में नस-नस में में बसी हुई हैI चाहे आप जितना भी सफल क्यों ना हो जाए परंतु संसार आपको आपकी जाति से ही परखेगीI ऐसे ही राधिका आप्टे के किरदार पल्लवी मेनके के द्वारा दिखाया गया है कि इतने सालों बाद आप जितना भी समाज को बदलने की कोशिश करें परंतु पहले आपको अपना उपनाम बदलना पड़ता है और आपके जाति के कारण आपके साथ जुड़ने से रिश्तेदारों को शर्म आएगीI क्या आज भी केवल जाति ही हमारी पहचान बनकर रह गई है?

3. नारी सशक्तिकरण

Advertisment

शो मे हर एक महिला किरदार की अलग संघर्ष दिखाई गई है परंतु जंग एक ही है अपने अस्तित्व से जूझने की चाहे वह घरेलू हिंसा हो या फिर समाज में अपना दर्जा हासिल करने की लड़ाई या फिर अपने हाथ से छूटती जा रही आपकी बरसों की कमाईI चाहे वह तारा का सब कुछ खोकर फिर से अपनी पहचान बनाना हो और तलाक से उभरना या फिर जस्सी का अपने परिवार के लिए दिन-रात लड़ना या बुलबुल का अपने बीते दर्दनाक अतीत से बाहर निकलकर अपने बेटे को दूसरी लड़कियों को सम्मान देने का पाठ पढ़ानाI यहां पर यह भी दिखाया गया है कि किस तरह लड़कियां एक दूसरे को सपोर्ट करती है और बढ़ावा देती हैI

4. एलजीबीटीक्यू

चाहे वह करन हो या मेहर या फिर कोई और किरदार, शो मे इन किरदारों ने उन सभी मनुष्य के जज़्बातों को बखूबी दिखाया है, जिन्हें हर दिन अपने सेक्सुअलिटी के कारण संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि आज भी समाज ने इन्हें पूरी तरह स्वीकार नहीं किया हैI  एक तरफ कारण का अपनी मां की स्वीकृति पाने के लिए जूझना तो दूसरी तरफ मेहर के माता पिता ने उसे अपनाया लेकिन उसे फिर भी बाहर हंसी मजाक का पात्र बनना पड़ाI इससे एक प्रश्न उठता है कि हम जिस सेक्सुअलिटी के साथ जन्मे है क्या वह हमारी गलती है?

Advertisment

5. पॉलिगामी पर कड़ा प्रहार

 दिया मिर्ज़ा के कैरेक्टर शहनाज़ के द्वारा यह दर्शाया गया कि भले ही किसी मज़हब को पॉलिगामी की छूट है परंतु इसका मतलब नहीं कि यह सही हैI जब शहनाज़ ने यह सवाल खड़ा किया कि गुलामी भी सदियों तक चली परंतु वह भी खत्म हुई तो इसका मतलब नहीं की सदियों से चलने वाली यह रीत भी सही हो क्योंकि आज भी पॉलिगामी जीवित रहने के  कारण कितनी महिलाओं का घर टूट जाता है और इसका रुकना आवश्यक हैI

6. सेल्फ लव

Advertisment

शो मी दिखाए गए हर शादियों में से एक शादी ऐसी भी थी जहां पर जूली नामक एक स्वतंत्र नारी अपने होने वाले पति को उसका जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है बल्कि उस अधूरे शादी में खुद से यह वादा करती है कि वह खुद को प्यार करेगीI हम सदा दूसरों को समझने और उनके साथ जीवन बिताने में खुद से प्यार करना भूल ही जाते हैं लेकिन पहले खुद से प्यार करना आवश्यक हैI

ज़ोया अख्तर राधिका आप्टे दिया मिर्ज़ा
Advertisment