Advertisment

Asian Games 2023: इवेंट का सातवा दिन रहा भारत के लिए यादगार

ब्लॉग | न्यूज़: आज एशियन गेम्स 2023 का सातवां दिन है और आज भी भारत अपनी प्रतिभा दिखाने से पीछे ना हटाI हमारे कई भारतीय खिलाड़ियों ने आज अपने देश को फिर से गर्भ महसूस करवाया और कई खेलों में मेडल भी जीताI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
India(India.com).png

Asian Games 2023 Seventh Day Remained Memorable For India (image credit-India.com)

Asian Games 2023 Seventh Day Remained Memorable For India: हांग्जो में हो रहे इस बार के एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन में 10 मीटर के एयर पिस्टल मिक्सड टीम फाइनल से लेकर स्क्वाश के खेल तक हमारे खिलाड़ियों ने हर मोड़ पर अपने मेहनत और लगन का सबूत दिया और फिर से एक बार अपने देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दियाI आज के दिन की शुरुआत हुई जब सरबजोत सिंह एवं दिव्या टी एस ने 10m के एयर मिक्स्ड पिस्टल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता और चीन को गोल्ड मेडल मिलाI खेल में भारत और चीन का स्कोर 10 और 14 थाI 

Advertisment

लेकिन यहां तक ही भारत हार ना मानी रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने गोल्ड मेडल जीता टेनिस फाइनल के डबल मिक्स में और इस बार भारत ने चीन को हरा दियाI 
अभी यदि मेंस स्क्वॉश टीम की बात करे तो भारत से हमारे ट्रियो- सौरव घोषाल, अभय सिंह और महेश मनगांवकर ने भी गोल्ड मेडल जीता पाकिस्तान को फाइनल में हराकरI
आज एशियन गेम्स में भारत की महिलाओं ने नारी शक्ति की कमल की प्रतिभा दिखाई जब प्रीति और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल जीता और इसी के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाईI 

कौन हुए फाइनल्स के लिए क्वालिफाइड?

यह तो रही मेडल जीतने की बात, लेकिन सिर्फ मेडल जीतने तक ही नहीं बल्कि अपनी मेहनत और लगन से फाइनल्स में भी जगह बनाई है खिलाड़ियों नेI मुरारी श्री शंकर आज क्वालिफाइड हुए मेंस लोंग जंप के फाइनल मेंI 
ज्योति याररजी रामराज की नित्य ने वूमेन के 100m हर्डल्स में भी फाइनल में अपनी जगह बनाईI इसके साथ इंडियन मेंस हॉकी टीम भी पाकिस्तान का सामना करेगी फाइनल में और इंडियन मेंस बैडमिंटन टीम साउथ कोरिया का सेमी फाइनल मेंI 

Advertisment

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक सुतीरथा मुखर्जी और आयेहिका मुखर्जी टेबल टेनिस में चीन से आगे हैI 

यह तो रही आज की बात लेकिन हम आशा करते है कि भारत इसी तरह से एशियन गेम्स 2023 में अपना हुनर दिखाई जाए और अपने देश को गर्वित महसूस करवाते जाएI हम सब की शुभकामनाएं हमारे जांबाज खिलाड़ियों के साथ हैI

लवलीना बोर्गोहेन Asian Games 2023 सरबजोत सिंह
Advertisment