Advertisment

देश के बेटों ने जीता Asian Games 2023 में भारत के लिए Gold Medal

ब्लॉग | न्यूज़: आज हांग्जो में हो रहे एशियन गेम्स 2023 के दूसरे दिन में भारत ने रिकॉर्ड बनाया जब रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर के एयर राइफल इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल कियाI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
asian games(Quint Hindi).png

India Shows Sportsmanship By Winning Gold Medal At The Asian Games 2023 (Quint Hindi)

India Shows Sportsmanship By Winning Gold Medal At The Asian Games 2023: आज हम सभी भारतीयों का गर्व करने का अवसर है क्योंकि एक बार फिर से हमारे देश के बेटों ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया जब पहली बार Asian Games 2023 में 10 मीटर के एयर राइफल टीम इवेंट में Rudranksh Patil, Aishwary Pratap और Divyansh Singh Panwar ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए गोल्ड मेडल भारत के नाम कियाI इस तरह से भारत ने 1893.7 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनायाI इसी के साथ यह तीनों की टीम फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किए गए हैI जबकि अपनी बेहतरीन स्कोर्स के साथ रुद्रांक्ष पाटिल और ऐश्वर्य प्रताप टॉप 8 में अपनी जगह बना चुके हैं तो वही दिव्यांश को बड़ी खेद के साथ हर टीम से केवल दो खिलाड़ियों के चुने जाने के नियम के कारण फाइनल्स में जगह नहीं मिलेगीI 

Advertisment

कौन हैं यह तीनों खिलाड़ी?

19 साल के रुद्रांक्ष पाटिल भारत के गिने-चुने शूटर में से एक हैंI 2022 के आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाइड हो चुके हैंI रुद्रांक्ष महाराष्ट्र के थाने के रहने वाले हैंI इन्होंने न सिर्फ 2023 भोपाल वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज जीता बल्कि 2023 में कायरो में होने वाले वर्ल्ड कप में भी दो गोल्ड मेडल जीतेI

22 साल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर मध्य प्रदेश के खरगोन जिला के रतनपुर गांव से हैंI राजपूत परिवार में पहले बड़े ऐश्वर्य ने भोपाल के मध्य प्रदेश शूंटिंग अकैडमी से अपनी प्रशिक्षण हासिल कीI ऐश्वर्य ने 2020 के ओलंपिक में भाग लियाI इसके साथ 2021 के आईएसएसएफ वर्ल्ड कप इवेंट में 462.5 स्कोर के साथ मेंस 50m 3P में उन्होंने गोल्ड मेडल जीताI इस साल फरवरी में भी कायरो में हुए आईएसएसएफ के वर्ल्ड कप इवेंट में उन्होंने फिर से गोल्ड मेडल जीताI आज यह उनका चौथा गोल्ड मेडल हैI 

Advertisment

दिव्यांश सिंह पंवार 21 साल के जयपुर से आए दिव्यांश मात्र 12 साल की उम्र से शूटिंग में दिलचस्पी दिखाने लगे 2017 को उनके पिता ने दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में उनकी भर्ती करवा दीI दिव्यांश ने बीजिंग वर्ल्ड कप 2019 में मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडलI 2022 में कायरो में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान उन्होंने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखायाI

चीन के शेंग लिहाओ ने क्वालीफिकेशन राउंड में 634.5 के स्कोर के साथ टॉप में अपनी जगह बनाई, जबकि दक्षिण कोरिया के पार्क हाजुन ने 632.8 के साथ दूसरे स्थान पर थे। रुद्रांक्ष 632.5 के साथ फाइनल में तीसरे स्थान पर थे और ऐश्वर्य क्वालीफायर की लिस्ट में 631.6 के साथ पांचवें स्थान पर थी।

Advertisment

प्रधानमंत्री ने दी तीनों को बधाई

इस शुभ अवसर पर इन तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "10 मीटर एयर राइफल मेंस  टीम के हमारे शानदार शूटर, रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्या प्रताप तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए वास्तव में आश्चर्यजनक तरीके से गोल्ड मेडल जीता है।"

क्या कहना चाहते हैं रुद्रांक्ष पाटिल के पिताजी?

Advertisment

रुद्रांक्ष पाटिल के पिता बालासाहेब पाटिल अपने बेटे पर गर्व करते हुए कहते हैं कि "मेरा बेटा खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए दृढ़ था। उसे अपनी क्षमताओं पर बहुत भरोसा है और हांग्जो के लिए रवाना होने से पहले रुद्रांक्ष ने कहा कि उसका लक्ष्य देश के लिए पहले गोल्ड लाना है। हांग्जो के लिए रवाना होने से पहले उसने अपनी शूटिंग में सभी छोटी-मोटी समस्याओं को दूर कर लिया था। इन आखिरी दो महीनों में उसने बेहद कड़ी ट्रेनिंग की।

एशियन गेम्स सदा ही अपनी खेलकूद की कला को दुनिया के सामने पेश करने के लिए एक बहुत ही उत्तम अवसर हैI इसी 1958 के एशियन गेम्स में हमारे देश के गौरव मिल्खा सिंह ने टोक्यो में पहली बार मेंस 200 मीटर्स रेस में भारत के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीताI

Asian Games 2023 रुद्रांक्ष पाटिल ऐश्वर्य प्रताप वर्ल्ड कप
Advertisment