Advertisment

LAC पर कर्नल संतोष बाबू शहीद : मां ने कहा खुश हूं बेटा देश के काम आया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में
Advertisment

तेलंगाना के सूर्यपट डिस्ट्रिक्ट से आने वाले कर्नल संतोष ने सैनिक स्कूल से पढ़ाई की थी। उनकी पहली पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में हुई थी। 18 महीने पहले ही संतोष की पोस्टिंग बॉर्डर पर हुई थी।


हैदराबाद पोस्टिंग होने का कर रहे थे इंतज़ार
Advertisment


2 बच्चों के पिता कर्नल संतोष बाबू अपने हैदराबाद पोस्ट होने का इंतज़ार कर रहे थे। उनकी पत्नी संतोषी और उनके बच्चे( उम्र 9 वर्ष और 4 वर्ष) दिल्ली में रहते हैं।
Advertisment

माता पिता को देर में दी जानकारी
Advertisment

संतोष के माता पिता को मंगलवार को लंच के बाद इसकी जानकारी मिली।

संतोष की
Advertisment
मां मंजुला कहती हैं "मेरी बहु को पहले ही अफसरों से पता चल चुका था। उसने मुझे देर में बताया क्योंकि उसको पता था कि हम इसके बाद टूट जाएंगे।"

Advertisment
गहरी खाई में लड़ते लड़ते गिर गए थे कर्नल

इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मंजुला जी को बताया गया कि संतोष चीनी सिपाहियों से लड़ते हुए एक गहरी खाई में गिर गए थे। जब तक डॉक्टर्स पहुंचे तब तक वो अपने घावों की वजह से शहीद हो चुके थे।

खुश और दुखी हूं मैं साथ साथ : कर्नल की मां

संतोष की माँ अपने आंसुओ को रोक पाने में असमर्थ थीं

"मैं खुश हूं कि मेरा बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ पर एक माँ होने के नाते मुझे बहुत दुख है कि वो अब हमारे बीच नहीं है। वो मेरा एकलौता बेटा था।"


गवर्नर ने भी किया ट्वीट

तेलंगाना की गवर्नर तमिलिसाई सौन्दरंजन ने ट्वीट करते हुए शहीद अफसर के बलिदान को सराहा है।
"मैं शहीदों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

कर्नल के शहीद होने के बाद उनके गांव में सन्नाटा से छा गया है। सब उनके जाने का दुख मना रहे हैं।

और पढ़िए- कारगिल युद्ध में शहीद की विधवा उषा हैं महिला सशक्तिकरण का उदहारण
इंस्पिरेशन
Advertisment