Advertisment

जानिए क्यों हैं दीपिका पादुकोण मेन्टल हेल्थ की एम्बेसडर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मेन्टल हेल्थ की करी है वकालत
Advertisment

अपनी मशहूर किरदारों और फिल्मों के अलावा दीपिका उन सेलेब्रिटीज़ में से एक हैं जो अपने मेंटल हेल्थ के स्ट्रगल के बारे खुल के बात चीत करते हैं। दीपिका डिप्रेशन के खिलाफ अपनी लड़ाई और क्यों लोगों को डिप्रेशन के बारे में और अवेयर होना चाहिए इस बारे में सबको बताती हैं।

Advertisment
डिप्रेशन से लड़ाई

उनको 2014 में असीम सफलता और सराहना मिली। पर उन्हें अपने अंदर कुछ अजीब महसूस हुआ। उन्होंने साइकोलोजिस्ट से मुलाकात की ताकि उनकी मेंटल कंडीशन बेहतर होसके।

Advertisment

anxiety और डिप्रेशन diagnose होने के बाद उन्होंने दवाइयां और काउंसलिंग कराई जिसके बाद वो नार्मल होपायीं। उन्होंने मूवीज़ से 2 महीनों का ब्रेक लिया ताकि वो ठीक हो सकें।
Advertisment

टैबू नहीं डिप्रेशन
Advertisment

मुम्बई वापस आने के बाद उनके दोस्त की खुदकुशी ने उन्हें हिला कर रख दिया। उन्होंने तभी decide किया और डिप्रेशन का टैबू तोड़ने के लिए टी वी पर इसके बारे में बात की।

"अगर मैं एक ज़िन्दगी को भी बदल सकती हूं ये बता के कि मैं भी इससे गुज़री हूं और मैं इससे निकल पायी क्योंकि मेरे पास एक बहुत मजबूत सपोर्ट सिस्टम था तो क्यों नहीं?"

Advertisment

Live Love Laugh फाउंडेशन की स्थापना

अपना अनुभव बताने के अलावा दीपिका पादुकोण ने बैंगलोर में बेस्ड 'Live, Love, Laugh' फाउंडेशन स्थापित की है। उन्होंने 10 अक्टूबर( मेन्टल हेल्थ डे) 2015 को अपनी counsellor Anna Chandy, psychiatrist डॉ श्याम भट , अनिर्बन दास और नीना नायर को इस फाउंडेशन का ट्रस्टी बनाया है।

"दोबारा पूछो"

दीपिका पादुकोण ने 'दोबारा पूछो' का भी campaign चलाया था। इस कैंपेन में किसी को भी देखकर एक बार और उससे पूछना कि वो ठीक है कि नहीं की बात की गई है।

ये कैंपेन सबसे रिक्वेस्ट करता है कि अपने प्रियजनों का ख्याल रखें और उन्हें अपना असली state ऑफ mind बोलने के लिए encourage करें।

उन्होंने और भी कई summits और discussions में ये बात की है कि क्यों मेन्टल हेल्थ ज़रूरी है और क्यों इसे सीरियसली लेना चाहिए।

और पढ़िए-क्या आपके आस पास कोई डिप्रेस्ड है ? जानिए डिप्रेशन के 7 लक्षण
इंस्पिरेशन
Advertisment