First Mental Health Ambassador: दीपिका पादुकोण बनी पहली Mental Health Ambassador

LiveLoveLaugh की founder दीपिका पादुकोण को मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पहली  "Mental Health Ambassador" appoint किया गया हैं। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर awareness और समाज को जागृत करने के अथक प्रयास स्वरूप ही हैं।

author-image
Nainsee Bansal
New Update
Deepika Padukone Diljit

file image

LiveLoveLaugh की founder दीपिका पादुकोण को World Mental Health Day जो हर वर्ष 10october को मनाया जाता हैं, के अवसर पर Union Ministry of Health and Family Welfare  के द्वारा पहली  "Mental Health Ambassador" appoint किया गया हैं। यह उनके मानसिक स्वास्थ्य पर awareness और समाज को जागृत करने के अथक प्रयास स्वरूप ही हैं।

Advertisment

First Mental Health Ambassador: दीपिका पादुकोण बनी पहली Mental Health Ambassador

दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा को जो मध्यप्रदेश में हैं, को विज़िट किया जिसके कुछ देर बाद MoHFW के साथ उन्होंने अपना फोटो इंस्टा पर सांझा किया और लिखा "On World Mental Health Day, I am deeply honoured to be appointed as the Union Ministry of Health & Family Welfare’s first-ever Mental Health Ambassador."

Advertisment

दीपिका का  Mental Health Ambassador बनने तक का सफर 

दीपिका ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता की पहल, अपने डिप्रेशन से लड़ने की यात्रा के बाद LiveLoveLaugh की स्थापना करने के बाद कई मंचों पर इसके बारे में खुलकर बात करकर और महिलाओं और बच्चों को जागरूक करकर की। दीपिका का यह सफर आसान नहीं था, खुद की मान्यताओं को चुनौती देना और सामाजिक भ्रांतियों को दूर करना आसान नहीं था। पर दीपिका ने अपनी फाउंडेशन के जरिए समाज में जागरूकता लाई और कई बुझने वाली जिंदगी को नई रोशनी दी।

वे कहती हैं "NO LIFE SHOULD BE LOST DUE TO MENTAL ILLNESS" उनका यह वाक्य ही उद्घोषणा हैं कि हर जीवन मायने रखता हैं और उसे बचाना हमारी जिम्मेदारी हैं। इसी जिम्मेदारी को समाज के हर वर्ग और व्यक्ति तक पँहुचाने के लिए दीपिका पहले भी तैयार थी और उनके उद्देश्य को एक पहचान भी मिली। 

इस अवसर पर , Shri J.P. Nadda, Union Minister of Health & Family Welfare, ने कहा , “श्रीमती दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी भारत में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से जागरूकता फैलाने, इन मुद्दों पर बातचीत को सामान्य बनाने और कलंक को कम करने में मदद करेगी। साथ ही यह मानसिक स्वास्थ्य को सार्वजनिक स्वास्थ्य का एक अनिवार्य हिस्सा के रूप में उजागर करेगी।”

Advertisment

यह कथन हर भारतीय को गौरान्वित करता हैं कि एक ऐसा चेहरा जिसे वह अपने परदे पर किरदार निभाता देखता था आज वह उनके जीवन में भी भूमिका अदा करेगा। एक जागरूक महिला होने के तौर पर दीपिका की यह उपलब्धि समाज को एक संदेश हैं कि यदि बेटियों को बचाया जाएं तो न सिर्फ वे स्वयं को बल्कि पूरे समाज को आगे ले जाने का बेड़ा उठाने के लिए तैयार रहती हैं। 

World Mental Health Day