/hindi/media/media_files/4fIawmYXBFFv2LSMm3oT.png)
Geeta Kapoor On Body Shaming
‘बॉडी शेमिंग’ हमारे समाज में बहुत आम है। शरीर मोटा, पतला कैसा भी हो जाए इस पर लोग सवाल करते है कितनी पतली हो गई कुछ खाती नहीं हैं? देख कितनी मोटी हो गई है कम खाया कर। अपनी सेहत पर ध्यान दे। तुम्हारी शादी नहीं होगी अगर इतनी मोटी रहेगी। इससे कोई भी बच नहीं सका है चाहे कोई आम औरत या फिर अदाकारा। हमारे समाज में लोग काम से नहीं आपको ‘बॉडी’ से जज करते हैं।
Geeta Kapoor On Body Shaming: गीता माँ को कैसे ‘बॉडी शेमिंग’ करते थे फैन
गीता कपूर जिन्हें हम गीता माँ से ज्यादा जानते हैं कुछ समय पहले उन्होंने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर बातचीत में उन्होंने अपने दिल की बातों को खुलकर फैंस को बताया। इस पॉडकास्ट में उन्होंने ‘बॉडी शेमिंग’ और फराह खान से उनकी मुलाकात कैसे हुई इन सब बातों को बताया। गीता कपूर एक भारतीय कोरियोग्राफर और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। पॉडकास्ट में बताया उन्हें एक डांस रियलिटी शो जज के रूप में अपने करियर के शुरुआती दिनों में बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था।
Geeta Kapoor On Body Shaming: तुम भैंस की तरह दिखती हो'।
गीता कहती हैं “मुझे फैन मेल के जरिए इस तरह की भद्दी टिप्पणियां मिलती थीं। एक दिन, मैं बहुत परेशान थी और सोच रही थी कि यह क्या हो रहा है। मेरे काम को कोई क्यों नहीं देख रहा है? मैं दो आदमियों के बीच में बैठी हूं और अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन कोई नहीं देख रहा है। उन्होंने कहा, "मैं जो मेहनत कर रही हूं उसे कोई नहीं देख रहा है। हर कोई पूछ रहा है कि मैं यहां क्यों हूं? लोग मुझे मोटा कहते थे। 'तुम भैंस की तरह दिखती हो'। जाहिर है, टेरेंस एक अच्छा दिखने वाला लड़का था।" और रेमो के पास आगे देखने के लिए एक व्यक्तित्व था और हर कोई 'तुम यहाँ क्यों हो? मोटी , भैंस हो गई हो (आप भैंस की तरह मोटे हैं)।'
/hindi/media/post_attachments/da044947-64d.png)
टेलीविजन पर शुरुआत की
बता दे कपूर ने 2008 में ज़ी टीवी पर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के साथ टेलीविजन पर शुरुआत की थी। इस शो में उनके साथ टेरेंस लुईस और रेमो डिसूजा भी थे और मिथुन चक्रवर्ती ग्रैंड मास्टर थे। इसके साथ ही कपूर जैसे कुछ कुछ होता है, दिल तो पागल है, कभी खुशी कभी गम, मोहब्बतें, कल हो ना हो, मैं हूँ ना, और ओम शांति ओम जैसी बड़ी फिल्में में काम किया हैं।