New Update
/hindi/media/post_banners/iIIpRL6jEWfVT881nl6K.jpg)
राज कुंद्रा को अरेस्ट के बाद से ही इन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है और मुंबई पुलिस इनको बेल देने के खिलाफ है। यह दो बार बेल के लिए ट्राई कर चुके हैं लेकिन इनकी बेल टलती जा रही है। पिछले हफ्ते इन्हें एक हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गयी थी और इनकी कोर्ट की सुनवाई आज के लिए यानि यानि 25 अगस्त की रखी गयी थी। पुलिस का कहना है कि अगर राज कुंद्रा को बेल दी जाती है तो वो बाहर जाकर फिर से यही काम करेंगे। इसके कारण कोर्ट ने इनकी जमानत कैंसिल कर दी थी।
शिल्पा इस मामले को लेकर डटकर खड़ी हुई हैं और अपने हस्बैंड को सपोर्ट कर रही हैं। इन्होंने पहले भी कहा था कि ऐसी वीडियोस इंटरनेट पर बहुत सी पड़ी हैं और इस से अश्लील भी पड़ी हैं। शिल्पा ने इनकी कंपनी विआन इंडस्ट्रीज से रिजाइन कर दिया था क्योंकि वो इसकी डायरेक्टर की पोजीशन पर थी और पोर्न मामले में कंपनी का नाम भी आया था।
How Shilpa Sheety handled Raj Kundra Case?
शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पोर्न केस को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया था। इन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन इनके लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। इन्होंने कहा कि इनको लेकर बहुत ज्यादा अफवाह फेल चुकी हैं और जो कि झूठी भी हैं। इन्होंने कहा कि यह एक प्राउड इंडियन सिटिज़न हैं और यह लॉ में और अपने प्रोफेशन में विश्वास रखती हैं, लोगों को मुझ पर भरोसा है और मैं उन्हें कभी नीचे नहीं दिखाउंगी। इन्होंने यह भी कहा कि यह और इनकी फॅमिली मीडिया ट्रायल नहीं डिसर्व करते हैं।
शिल्पा ने इल्जाम लगाया कि ” कुछ प्लेटफार्म ने न्यूज़ को तड़कता भड़कता बनाने के लिए और ज्यादा रीडरशिप लाने के लिए इनकी रेपुटेशन दाव पर लगा दी है”। इन सभी के खिलाफ शिल्पा हाई कोर्ट पहुंची थीं।
अब शिल्पा काम पर भी वापस जा चुकी हैं
सुपर डांसर 4 शो के प्रोडूसर रणजीत ठाकुर ने अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया और कहा कि शिल्पा शेट्टी इस शो से बहुत पहले से जुडी हैं और वो रिप्लेस नहीं की जा सकती हैं। शिल्पा इस शो के 1st सीजन यानि 2016 से इस शो में जज हैं।