How Shilpa Sheety handled Raj Kundra Case? बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ़्तारी के बाद शिल्पा ने किस तरीके से किया केस हैंडल?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

राज कुंद्रा को अरेस्ट के बाद से ही इन्हें कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है और मुंबई पुलिस इनको बेल देने के खिलाफ है। यह दो बार बेल के लिए ट्राई कर चुके हैं लेकिन इनकी बेल टलती जा रही है। पिछले हफ्ते इन्हें एक हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गयी थी और इनकी कोर्ट की सुनवाई आज के लिए यानि यानि 25 अगस्त की रखी गयी थी। पुलिस का कहना है कि अगर राज कुंद्रा को बेल दी जाती है तो वो बाहर जाकर फिर से यही काम करेंगे। इसके कारण कोर्ट ने इनकी जमानत कैंसिल कर दी थी।
Advertisment

शिल्पा इस मामले को लेकर डटकर खड़ी हुई हैं और अपने हस्बैंड को सपोर्ट कर रही हैं। इन्होंने पहले भी कहा था कि ऐसी वीडियोस इंटरनेट पर बहुत सी पड़ी हैं और इस से अश्लील भी पड़ी हैं। शिल्पा ने इनकी कंपनी विआन इंडस्ट्रीज से रिजाइन कर दिया था क्योंकि वो इसकी डायरेक्टर की पोजीशन पर थी और पोर्न मामले में कंपनी का नाम भी आया था।
Advertisment

How Shilpa Sheety handled Raj Kundra Case?


शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा पोर्न केस को लेकर अपना स्टेटमेंट दिया था। इन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन इनके लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। इन्होंने कहा कि इनको लेकर बहुत ज्यादा अफवाह फेल चुकी हैं और जो कि झूठी भी हैं। इन्होंने कहा कि यह एक प्राउड इंडियन सिटिज़न हैं और यह लॉ में और अपने प्रोफेशन में विश्वास रखती हैं, लोगों को मुझ पर भरोसा है और मैं उन्हें कभी नीचे नहीं दिखाउंगी। इन्होंने यह भी कहा कि यह और इनकी फॅमिली मीडिया ट्रायल नहीं डिसर्व करते हैं।
Advertisment

शिल्पा ने इल्जाम लगाया कि ” कुछ प्लेटफार्म ने न्यूज़ को तड़कता भड़कता बनाने के लिए और ज्यादा रीडरशिप लाने के लिए इनकी रेपुटेशन दाव पर लगा दी है”। इन सभी के खिलाफ शिल्पा हाई कोर्ट पहुंची थीं।

अब शिल्पा काम पर भी वापस जा चुकी हैं

Advertisment

सुपर डांसर 4 शो के प्रोडूसर रणजीत ठाकुर ने अपना ऑफिसियल स्टेटमेंट दिया और कहा कि शिल्पा शेट्टी इस शो से बहुत पहले से जुडी हैं और वो रिप्लेस नहीं की जा सकती हैं। शिल्पा इस शो के 1st सीजन यानि 2016 से इस शो में जज हैं।
न्यूज़