G20 Summit 2023 Updates: G20 की शुरआत आज हो चुकी है। अलग-अलग देशों के प्रमुख कल ही भारत पहुंच गए थे। आज इस समिट का पहला दिन है और यह समिट Bharat Mandapam में हो रही है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने मानव-केंद्रित विकास के महत्व और COVID-19 महामारी के कारण उत्पन्न हुई ग्लोबल सप्लाई चैन की कमी पर बात की। यह ध्यान देने योग्य है कि विशेष रूप से रूस-यूक्रेन संघर्ष और भारत-प्रशांत और दक्षिण चीन सागर में चीन की महत्वाकांक्षाओं को लेकर G20 के भीतर विभाजन कायम है। आइये जानते हैं महत्वपूर्ण updates के बारे में-
नई दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन पर सहमति बनी
समिट का आज पहला दिन है और पहले ही दिन घोषणा पत्र पर सहमति बन गई है। इसकी जानकारी पीएम ने दी। इस डिक्लेरेशन को प्रधानमंत्री ने सभी सदस्यों की सहमति से पास किया। यजिसमें सस्टेनेबल डेवलेंपमेंट पर बात की उसके बाद एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य पर काम किया जाएगा। इसके साथ भारत, अमेरिका और ब्राज़ील मिलकर बायो फ्यूल एलायंस बनाएगे ऐसी और भी महवत्पूर्ण बातें इस घोषणा पात्र में की गई है।
#WATCH | G 20 in india | "The declaration the leaders have agreed on today, focuses on promoting strong sustainable, balanced and inclusive growth. It seeks to accelerate progress on SDGs and has come up with an action plan accordingly. It envisages a green development pact for… pic.twitter.com/zreJYDG0a4
— ANI (@ANI) September 9, 2023
#WATCH | G-20 in India: G-20 Sherpa Amitabh Kant says, "I think one of the biggest achievements of this New Delhi leaders' declaration is what we've achieved on women-led development, with a massive focus on women empowerment and gender equality... There's a huge focus on… pic.twitter.com/KJJNDNGXr9
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जानिए किस देश को बनाया इसका अधिकारिक मेम्बर
अफ्रीकन यूनियन बना परमानेंट मेंबर
पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा अब परमानेंट सदस्यों में अफ्रीकन यूनियन भी शामिल हो रहा है। यह अब का आधिकारिक सदस्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशों की सहमति से अधिकारिक रूप से G20 देशों में अफ़्रीकन यूनियन को शामिल कर लिया। इस मौक़े पर अफ्रीकी यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमनी को पीएम ने गले से लगा लिया और उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री के इस ऐलान के बाद तालियों की गूंजे भारत मंडमप में से सुनाई दी और सभी ने इस फ़ैसले का समर्थन किया।
Honoured to welcome the African Union as a permanent member of the G20 Family. This will strengthen the G20 and also strengthen the voice of the Global South. pic.twitter.com/fQQvNEA17o
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
मोरक्को के बारे में बात की
भारत ने शिखर सम्मेलन में मोरक्को में आई कुदरती आपदा के के बारे में बात की और वहां के पीड़ित लोगों के अपनी सहानुभूति भी जाहिर की। पीएम ने कहा हम इस कठिन समय में हर सहायता के लिए तैयार है। न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार जी 20 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, "जी 20 की कार्यवाही शुरू करने से पहले, मैं मोरक्को में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। भारत पेशकश करने के लिए तैयार है।" इस कठिन समय में मोरक्को को हर संभव सहायता।”
#WATCH | G 20 in India | PM Modi at the G 20 Summit says "Before we start the proceedings of G20, I want to express my condolences over the loss of lives due to an earthquake in Morocco. We pray that all injured recover at the earliest. India is ready to offer all possible… pic.twitter.com/ZTqcg11cKI
— ANI (@ANI) September 9, 2023
G20 में प्रधानमंत्री ने किया सभी सदस्यों का स्वागत
Bharat Mandapam, प्रगति मैदान नई दिल्ली में हो रहे G20 समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री जी ने सभी विश्व नेताओं का स्वागत किया। इटली और OZ देश के प्रधानमंत्री ने सबसे पहले शिखर सम्मेलन में शिरकत की।
#WATCH | G 20 in India: Prime Minister of Italy Giorgia Meloni arrives at Bharat Mandapam, the venue for G 20 Summit in Delhi's Pragati Maidan. pic.twitter.com/jSIhNZcAzU
— ANI (@ANI) September 9, 2023
इसके बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, जापानी पीएम फुमियो किशिदा, इटली के पीएम जियोर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज पहुँचे। यूके पीएम ऋषि सुनक को पीएम मोदी ने गले लगाया। इसके साथ कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी, तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप, एर्दोआन भी वहाँ सम्मिलित हुए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन को मोदी ने कोणार्क चक्र के बारे में अवगत करवाया।चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनुपस्थिति में शिरकत की।
G 20 in India | Prime Minister Narendra Modi and other Heads of State/Government and Heads of international organisations participate in Session 1 of the G20 Summit at Bharat Mandapam in Delhi. pic.twitter.com/2CFr1iatYq
— ANI (@ANI) September 9, 2023