Neeraj Chopra- The Son Of India Wins Gold For His Country: चांद पर जाने से लेकर आज स्वर्ण पदक जीतने तक भारत एक के बाद एक सफलता के कदम चूम रहा हैI आज देश में दूसरी बार हर्ष और उल्लास का लहर दौड़ पड़ी है जब देश के बेटे Neeraj Chopra ने बुडापेस्ट वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीताI
वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इस बात की घोषणा करते हुए यह भी ट्वीट किया कि "आज ओलंपिक चैंपियन, जैवलिन थ्रो वर्ल्ड चैंपियन बन गया हैI नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में पिछले साल के रजत पदक को चमचमाते सोने में बदलने के लिए 88.17 मीटर में जैवलिन फेंका हैI" नीरज चोपड़ा वह प्रथम भारतीय हैं जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैI सिर्फ यही नहीं एक के बाद एक अवसर पर नीरज ने अपने देश का सर गर्व से ऊंचा किया हैI अपने हुनर के दम पर इससे पहले भी 2020 के टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर हमें गर्व महसूस करवाया हैI हरियाणा के पानीपत खंद्रा से आए हुए नीरज ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज यह मुकाम हासिल किया हैI उन्हें हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएंI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नीरज चोपड़ा को बधाई
इस शुभ अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जैवलिन चैंपियन नीरज चोपड़ा को अभिनंदन देते हुए कहा कि "प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं। उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें बधाई।"
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी "भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेंस जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता जीती। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।"