Advertisment

किरण मजूमदार शॉ ने COVID-19 के लिए पॉज़िटिव टेस्ट किया

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

किरण मजूमदार शॉ कोन हैं


किरण मजूमदार एक इंडियन व्यवसायी है । वो Biocon Ltd की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर है , जो की इंडिया के बैंगलोर में बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है और इसके साथ साथ वो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की फॉर्मर चेयरपर्सन भी है । 2014 में उन्हें साइंस और केमिस्ट्री की प्रोग्रेस के लिए ,ओथमर गोल्ड मैडल का अवार्ड मिला । इनका नाम "Financial Times " की टॉप 50 महिलाओं की बिज़नेस लिस्ट में आता है । 2019 में इनका नाम फोर्बेस द्वारा , संसार की सबसे
Advertisment
पावरफुल महिलाओं की लिस्ट के लिए चुना गया और ये 65 स्थान पर आयीं। 2020 के EY इंटरप्रेन्योर के लिए भी इनका नाम चुना गया ।

जानिए उनके बारे में कुछ बातें

Advertisment

किरण मजूमदार का जन्म 23 मार्च 1953 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ । उन्होंने 1968 में बैंगलोर के बिशप कॉटन गर्ल्स हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई कम्पलीट की , और इसके बाद उन्होंने बैंगलोर के माउंट कार्मेल कॉलेज में दाखिला लिया , जहाँ पर प्री -यूनिवर्सिटी कोर्स करवाए जाते है ।

बैंगलोर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के दौरान , उन्होंने biology और zoology सब्जेक्ट्स पढ़े और उनको 1973 में zoology की बैचलर डिग्री मिली । ग्रेजुएशन के बाद किरण मजूमदार की इच्छा मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने की थी , मगर उन्हें स्कालरशिप न मिल पायी थी ।
Advertisment


35th एनुअल FLO सेशन के दौरान उन्होंने FICCI दिल्ली ऑडिटोरियम में किरण ने biocon के concept के बारे में बताया और ये भी बताया की वो सिर्फ 25 साल की थी , जब उनके करियर का सफर शुरू हुआ ," मेरा सफर 40 साल पहले शुरू हुआ" और क्यूंकि वो एक महिला थी , इसलिए उन्हें कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा . उन्होंने कहा की उन्होंने अपनी कंपनी को गेराज से शुरू किया था और वो जानती थी की ये बहुत बड़ी चुनौती होगी पर उनमें ऐसा करने की हिम्मत और पैशन दोनों थे । उनको काफी परेशानी हुई , बिज़नेस की शुरुआत में क्यूंकि वो उस वक्त बहुत यंग थी और उनके पास कोई अनुभव नहीं था । पर अपनी मेहतन और एक अच्छी टीम की वजह से वो Biocon को बहुत आगे ले जा पायी
Advertisment

और पढ़िए : गार्डनिंग करना हमें लाइफ स्किल्स सिखाता है – प्रतिभा शाक्या
covid 19 किरण मजूमदार शॉ Covid update Kiran Mazumdar Shaw
Advertisment