/hindi/media/media_files/YDEAKUhjJNglKaaDKK0d.png)
Meet Bollywood's Upcoming Stars In The Archies Trailer (image credit- Reelsgood)
Meet Bollywood's Upcoming Stars In The Archies Trailer: कई महीनों से निर्देशक ज़ोया अख्तर और रीमा कागती की अगली प्रोजेक्ट 'द आर्चीज़' सुर्खियों में बनी थी जो कि एक मल्टी स्टारर फिल्म हैI इस फिल्म में अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर जैसे स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैI इसके अलावा भी वेदांग रैना और मिहिर आहूजा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले हैI आखिरकार टीज़र और कई गानों के बाद इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर आज सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया हैI
क्या है 'द आर्चीज़' की कहानी?
'द आर्चीज़' एक अमेरिकन कॉमिक बुक पब्लिकेशन है जिसे 84 वर्षों पहले 1939 को पहली बार प्रकाशित किया गया थाI इस कॉमिक बुक को लिखा है जॉन एल गोल्डवाटर ने और इसे अपने अनोखे चित्रों से सजाया है बॉब मोंटना नेI 'द आर्चीज़' कॉमिक्स इसके मुख्य किरदार आर्ची एंड्रयूस और उसके दोस्तों की कहानियों पर आधारित हैI यह फिल्म हमें 60 दशक की 'रिवरडेल' में लेकर जाता है जो कि फिल्म के अनुसार भारत में स्थित हैI जहां आर्ची और उसके दोस्त अपने टीनएज के आखिरी सालों को खुलकर नाच-गाना और मौज-मस्ती के साथ जी रहे हैI लेकिन क्या इन सब के बीच यह दोस्त अपने शहर रिवरडेल को बचा पाएंगे?
कौन निभाने वाला है कौन-सा किरदार?
'द आर्चीज़' आर्ची एंड्रयूस की कहानी है जो रिवरडेल में अपने दोस्तों के साथ रहता हैI फिल्म में आर्ची की मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदाI वही बाकी अहम किरदारों में हमें नए चेहरों को देखने का मौका मिलेगा जैसे कि बेटी कूपर का किरदार निभाने वाली है खुशी कपूर, वेरोनिका लॉज का किरदार निभाएंगी सुहाना खान, जगहेड जोंस की भूमिका में हम देखने वाले हैं मिहिर आहूजा को और रेजी का चरित्र निभाएंगे वेदांग रैनाI इसके अलावा भी अदिति डॉट और युवराज मिंडा भी फिल्म में नज़र आने वाले हैंI इससे पहले भी 'द आर्चीज़' कॉमिक्स पर हॉलीवुड में 'रिवरडेल' नामक शो बन चुकी है जहां लिली रैनहार्ट और कोल स्प्राउस जैसे कलाकार शामिल थेI
सुहाना के कास्टिंग के बारे में बात करते हुए ज़ोया अख्तर ने बताया कि
“सुहाना पहले से ही अभिनय कर रही थी। वह न्यूयॉर्क के एक स्कूल में थी। वह एक अभिनेता बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही थी इसलिए हम जानते थे कि वह अभिनय करना चाहती थी। वेदांग एक मॉडल और संगीतकार थे। मेरे पास आने से पहले उन्होंने चार या पांच ऑडिशन दिए। इसलिए यह सभी कलाकार हर जगह से आए हुए हैI"
'द आर्चीज़' अगले महीने 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगीI