Advertisment

रोज़ाना 24 किलोमीटर साइकिल चलाकर स्कूल जाती थी रोशनी, 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 98.75 प्रतिशत

author-image
Swati Bundela
New Update
15 वर्षीय छात्रा रौशनी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.75 प्रतिशत हासिल किए हैं। खास बात यह है कि अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए उसने साइकिल से रोज 24 किलोमीटर का सफर तय किया। उसके गांव से स्कूल की दूरी 12 किलोमीटर है। वह चिलचिलाती गर्मी और बारिश जैसी मुश्किलों को ध्यान में ना रखते हुए रोजाना अपने स्कूल गए। ऐसे भी कई दिन थे जब बारिश के कारण वह घर वापस नहीं आ सकी क्योंकि गाँव की सड़कें पानी से भर जाती थी।
Advertisment


लड़की के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है और उन्होंने कहा कि वह अब स्कूल आने-जाने के लिए उसके लिए साइकिल के बजाय परिवहन की कोई अन्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे।
Advertisment

रोशनी के आगे के प्लांस के बारे में पूछे जाने पर उनके पिता ने कहा कि- "बेशक मैं चाहता हूं कि वह पढ़ाई जारी रखे। मैं उसे बड़ी डिग्रियां दिलाना चाहता हूं और चाहता हूं कि वह बड़े शहरों में बड़ी कंपनियों में काम करें"।
Advertisment

और पढ़ें ‌- सैलून ओनर की बेटी बनी UNADAP की “गुडविल एम्बेसडर”
Advertisment

आईएएस बनना चाहती है रोशनी


रोशनी ने बताया कि वो बड़े होकर आईएएस की परीक्षा देकर कलेक्टर बनना चाहती है, इसलिए शुरू से ही उसका ध्यान पढ़ाई पर रहता है। रोशनी के 36 वर्षीय पिता पुरुषोत्तम भदौरिया एक किसान हैं। उसकी मां भी 12वीं तक पढ़ी हैं। ऐसे में 2 बेटों के बीच इकलौती बेटी रोशनी को कभी भी किसी ने पढ़ाई के लिए रोका-टोका नहीं। रोशनी के पिता की माने तो , वो भी चाहते हैं कि रोशनी अच्छा पढ़-लिखकर गांव और परिवार का नाम रोशन करें।
Advertisment

100 में से 100 मार्क्स


15 वर्षीय रोशनी ने मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि वो समाज में बदलाव लाना चाहती हैं, यही वजह है कि वो आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। भिंड , खासकर लड़कियों के लिए बहुत पिछड़ा इलाका है। उनके पिता कहते है कि मेरे सभी बच्चे काफी अच्छे स्टुडेंट हैं। उनका पढ़ाई में काफी मन लगता है। इस इलाके में ऐसा कोई भी नहीं जिसने इतने मार्क्स हासिल किए हों।
Advertisment


और पढ़ें ‌- “मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ”, कहती हैं हिमाचल प्रदेश क्लास 10 टोपर
Advertisment