Priyanka Chopra ने एक्टर्स ने के लिए क्या कहा? पढ़े पूरी खबर

एक बयान प्रियंका की तरफ़ से आया है जो चर्चा में बना हुआ है। देसी गर्ल के हिसाब से एक्ट्रेस को लोगों की तरफ़ से ज़्यादा क्रेडिट दिया जाता है। उनका काम इतना होता भी नहीं है किसी दूसरे की स्क्रिप्ट पर वे काम करते है हम तो बस होंठ हिलाते है आवाज़ तों पीछे किसी और की होती है।

Rajveer Kaur
18 Nov 2022
Priyanka Chopra ने एक्टर्स ने के लिए क्या कहा? पढ़े पूरी खबर

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा एक उन अदाकारों में से एक जिन्होंने अपनी पहचान बॉलीवुड में तों बनाई है लेकिन इसके साथ हॉलीवुड तक अपना नाम बनाया है। उनका नाम उन औरतों में शामिल जिन्होंने समाज में उदाहरण सेट की है। इसके साथ ही प्रियंका अपनी बात भी बिल्कुल बेबाक़ी से रखती है। ऐसा ही एक बयान प्रियंका की तरफ़ से आया है जो चर्चा में बना हुआ है। यह बयान प्रियंका का ऐक्ट्रेस को लेकर आया है। देसी गर्ल ने उनके हिसाब से एक्ट्रेस को लोगों की तरफ़ से ज़्यादा क्रेडिट दिया जाता है। उनका काम इतना होता भी नहीं है किसी दूसरे की स्क्रिप्ट पर वे काम करते है हम तो बस होंठ हिलाते है आवाज़ तों पीछे किसी और की होती है।

Priyanka Chopra ने एक्टर्स ने के लिए क्या कहा?

एक्टर्स कुछ नहीं करते हैं : प्रियंका  

बता दे, प्रियंका 3 साल बाद भारत लौटी थी । इससे पहले शादी के रिसेप्शन और अपनी फ़िल्म ‘स्काई इस पिंक’ के लिए 2019 में भारत आईं थी। अपने भारत कि विजिट दौरान उन्होंने एक हेयर केयर ब्रांड को लॉच किया। लांच के दौरान उनकी इंटरव्यू  जेनिस सिकेरा के साथ हुए इंटरव्यू ने प्रियंका चोपड़ा ने बयान दिया जब उनसे यह प्रश्न पूछा गया कि देश-विदेश के डायरेक्टर के साथ प्रियंका का अनुभव कैसा रहा, प्रियंका ने जबाब दिया  कि “मुझे दुनिया में सबसे नामी डायरेक्टर के साथ काम करने के मौका मिला है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।  यहां तक ​​कि जब मैंने बॉलीवुड में  सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं के साथ किया है उन्होंने ने भी मुझे यह ही सिखाया कैसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बनना है। हम सारा क्रेडिट ऐक्टर को देते है लेकिन नहीं देना चाहिए वे कुछ नहीं करते। मैं हमेशा कहती हो, एक्टर्स कुछ नहीं करते है। मैं सिर्फ 30 सेकंड के सीन के लिए सामने आती हो। जब इंटरव्यू होती है मैं पूरी फिल्म के  लिए बात करती हूँ”। 

मैं क्या कर रही हूँ?” कुछ भी नही। "

"प्रियंका आगे कहती है, एक्टर्स का कोई काम नहीं होता , वो सिर्फ जो रोल उनको मिलता उसको निभाते हैं। हम किसी और के शब्दों को कहते हैं, हम एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो राइटर के द्वारा लिखी गई है, हम लिप-सिंक कर और गाने गा रहे हैं जो किसी और की आवाज में हैं। हम डांसिंग स्टेप्स वे करते है जिन्हें किसी और ने कोरियोग्राफ किया है। हम मार्केटिंग कर रहे हैं, जहां सवाल किसी और के द्वारा पूछे जाते हैं। हम किसी के कपड़े पहनते हैं, हेयर और श्रृंगार कोई करता है। तो मैं क्या कर रही हूँ?” कुछ भी नही। "

क्या है प्रियंका के आने वाले प्रोजेक्ट्स 
प्रियंका बॉलीवुड में फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा'  में नजर आएँगी। इस मूवी में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ साथ में काम करेंगी। अभिनेता हॉलीवुड फिल्म  ऑल कमिंग बैक टू मी में अभिनय करते हुए दिखेंगे । वह रिचर्ड मैडेन के साथ सीरीज सिटाडेल का भी हिस्सा होंगी। रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित, सिटाडेल OTT  प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

अगला आर्टिकल