Advertisment

प्रियंका चोपड़ा को मिला टोरोंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का इनविटेशन

author-image
Swati Bundela
New Update
टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 50 जाने माने फ़िल्म कलाकारों और फ़िल्म मेकर्स जिनको एम्बेसडर के रूप में इन्विटेशन दिया गया है। इन कलाकारों में से एक हैं हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा। प्रियंका को भी टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में अम्बेसडर के रूप में बुलाया गया है।
Advertisment




फेस्टिवल होगा डिजिटल
Advertisment




India tv के अनुसार ,ये फेस्टिवल 10 सितम्बर से लेकर 19 सितम्बर तक चलेगा। कोरोना वायरस की वजह से पहली बार ये फेस्टिवल डिजिटल स्क्रीनिंग और वर्चुअल रेड कारपेट्स ऑर्गनाइज करेगा ताकि इस समय के लिए ये फेस्टिवल फिट बैठ सके।
Advertisment




50 जाने माने कलाकारों को है इनविटेशन
Advertisment


प्रियंका ऑस्कर अवार्ड विनर्स और जाने माने इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स Martin Scorsese, Alfonso Cuaron, Taika Waititi, Ava DuVernay, Rian Johnson, Denis Villeneuve, और एक्टर्स Nicole Kidman, Nadine Labaki, Riz Ahmed, Isabelle Huppert, Zhang Ziyi को जॉइन करेंगी।



ऑर्गनाइजर्स ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि ये सारे स्टार्स एक 'strong gala' डिलीवर करने में मदद करेंगे।
Advertisment




थिएटर में होगी स्क्रीनिंग सोशली डिस्टेंस्ड तरीके से
Advertisment




TIFF का 45वे एडिशन में पहले 5 दिनों में 50 फ़िल्में फिजिकल थिएटर में सोशली डिस्टेन्स्ड स्क्रीनिंग द्वारा स्क्रीन की जाएंगी। फिजिकल स्क्रीनिंग्स को हेल्थ अथॉरिटीज से अप्रूवल लेना होगा।

Advertisment


फेस्टिवल में जाने वाले लोग सिनेमा अनुभव करने के लिए ड्राइव इन्स के लिए भी ऑप्ट कर सकते हैं।

इतिहास में पहली बार TIFF डिजिटल प्लेटफार्म पर कराया जा रहा है इस आशा में कि टोरंटो के लोगों के अलावा और भी लोग इससे कनेक्ट कर पाएं। इसमें डिजिटल स्क्रीनिंग्स के साथ साथ टॉक शोज़ और स्पेशल इवेंट्स होंगे।



सब कुछ ऑनलाइन शिफ्ट



Annual TIFF Tribute अवार्ड्स भी वर्चुअल होंगे। प्रेस और इंडस्ट्री के लिए स्क्रीनिंग भी ऑनलाइन शिफ्ट हो रही है।



कई इंटरनेशनल कल्चरल इवेंट्स जैसे Cannes और Tribeca को कोरोना वायरस पान्डेमिक के चलते कैंसिल कर दिया गया है।



प्रियंका चोपड़ा देसी गर्ल



प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं। बॉलीवुड में उनकी 2019 में आखिरी फ़िल्म 'द स्काई इस पिंक' में लीड रोल निभाया था। हॉलीवुड में भी 2019 में उन्होंने 'बेवॉच' और ' isnt it romantic' भी की थी।



कोरोना वायरस लॉक डाउन में प्रियंका ने भी कई योगदान दिए हैं। वो डोनेशन कर रहीं हैं और कैलिफ़ोर्निया में अपने पति निक जोनस के साथ होम क्वारंटाइन में हैं।



वो अपनी पिक्चर्स डालती रहती हैं और उन्होंने ये बहु शेयर किया था कि वो निक से पियानो बजाना सीख रही हैं।



और पढ़िए-प्रियंका चोपड़ा ने लिखा ऋषि कपूर के लिए टाइम मैगज़ीन में एक ट्रिब्यूट
एंटरटेनमेंट
Advertisment