Producer Ekta Kapoor Wins The International Emmy Directorate Award: न्यूयॉर्क में होने वाले 51st एमी इंटरनेशनल अवार्ड में एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट के अवार्ड से सम्मानित किया गया हैI आज एकता कपूर के भारतीय सिनेमा खासकर की टीवी जगत को उनके अतुलनीय योगदान के कारण उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हैI एकता कपूर उन चुनिंदा निर्माताओं में से हैं जिन्होंने भारतीय टीवी जगत के दृश्य को बदलकर रख दियाI अपने सीरियल जैसे कि 'हम पांच', 'कसौटी जिंदगी की' एवं 'सास भी कभी बहू थी' भारतीय दर्शकों के दिल में घर कर गईं और इन धारावाहिकों का जादू केवल भारत तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि देश-विदेश में भी इनके शोस को काफी पसंद किया जाने लगा जिसके चलते आज बालाजी टेलिफिल्म्स भारत की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी टीवी प्रोडक्शन बैनर है जिसके साथ सभी काम करना चाहते हैंI एकता कपूर के अलावा भारतीय कॉमेडियन वीर दास ने भी इंटरनैशनल एमी फॉर कॉमेडी जीतीI
क्या रहा एकता कपूर का रिएक्शन?
निर्माता एकता कपूर के लिए यह बहुत ही गर्व का पल था जब उन्हें यह अवार्ड मिलाI इस इवेंट को उन्होंने नूपुर कनोई की डिजाइन की हुई ऑरेंज शरारा सेट पहन कर किया जिसमें सिल्वर की कारीगरी की गई थीI इस इवेंट में वह अकेली नहीं थीं उनके साथ देने के लिए उनके दोस्त एवं मास्टरशेफ के जज विकास खन्ना भी शामिल थेI
भारतीय एवं अमेरिकन लेखक दीपक चोपड़ा ने एकता कपूर को इस अवार्ड से सम्मानित किया इसके अलावा उनके भारतीय फिल्म एवं टीवी के पूरे सफर के ऊपर एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जहां नरेंद्र मोदी ने उनकी सीरियल की प्रशंसा कीI अवार्ड पाते ही एकता काफी इमोशनल हो गई जहां उन्होंने अपने सफर को बयां किया और अपने स्पीच में अपने देश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
"मैं तुम्हारा मानवीयकरण करती हूं 'भारत।' तुममें मुझे अपनी झलक दिखती है। तुम्हें खींचा गया है, धकेला गया है, जीत लिया गया है, शासन किया गया है और जैसे ही तुम्हें अपनी आज़ादी मिली, तुम्हें अपनी आवाज़ मिल गई। कुछ दशकों बाद तुम विश्व के 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ी हो पाई हो और तुम्हें किसी की मान्यता की ज़रुरत नहीं है। यह पुरस्कार तुम्हारे लिए है भारत और यहां सभी भारतीयों के लिए, हम कम है लेकिन हम काफी हैं।"
अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एमी की तस्वीर डाली और कैप्शन में लिखा कि "मैं एमी घर ला रही हूं। यह भारत के लिए है।"
उनके इस पुरस्कार में गर्वित महसूस करते हुए भारत के तमाम सिलेब्रिटीज एवं उनके फैंस ने उन्हें बधाइयां दीI सिर्फ यही नहीं उनके प्रोडक्शन की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' जिसकी हाल ही में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई और फिल्म को काफी सराहा गयाI