New Update
ऋचा चड्ढा ने भी इस लेटर को शेयर किया है और प्रश्न उठाये हैं।
ऋचा चड्ढा ने किया सवाल
बॉलीवुड एक्टर ऋचा चड्ढा ने इस कोरोना वायरस पान्डेमिक में ढेर सारे डोनेशन ड्राइव और अवेयरनेस कैम्पेन्स चलाये हैं।
हाल ही में ऋचा ने इस लेटर को शेयर किया जो कि कस्तूरबा हॉस्पिटल के ऑफिशल रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अपनी सैलरी के लिये लिखा है।
ऋचा ने पूछा कि क्यों डॉक्टर्स को उनकी सैलरी नही दी जा रही है वो भी इस समय जब लोग अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा पान्डेमिक झेल रहे हैं।
एक्ट्रेस को अपने फैंस और फ्रेंड्स से बहुत सपोर्ट मिला और सब यही सवाल पूछ रहे कि क्यों डॉक्टर्स को सैलरी नहीं दी जारही।
क्या लिखा है लेटर में?
लेटर में लिखा है कि रेसिडेंट डॉक्टर्स(जो डिग्री कम्पलीट करने के बाद ट्रेनिंग में हैं) उन्हें 3 महीने से सैलरी नहीं दी जारही है।
ये डॉक्टर्स डे 1 से covid19 से लड़ रहे हैं। वो अपनी और अपनी फैमिलीज़ की हेल्थ तो खतरे में डाल कर अपना काम कर रहे हैं पर उन्हें सैलरी ना मिलना उनको और तकलीफ में डाल रहा है।
लेटर में लिखा है कि अगर उन्हें सैलरी नहीं दी गयी तो डॉक्टर्स मास रेसिग्नेशन दे देंगे। उन्होंने तुरन्त कार्यवाही करने की मांग की है और अथॉरिटीज को 16 जून 2020 तक कि डेडलाइन दी है।
इससे पहले किया है गांव के हॉस्पिटल में डोनेशन
ऋचा चड्ढा ने इससे पहले फैंस और फ्रेंड्स के फण्ड सपोर्ट से गांव के हॉस्पिटल में डोनेशन किया था।
उन्होंने बॉक्स की तस्वीर डाली थी जो उन्होंने डोनेट किया था जिसमें उनका और अली फ़ज़ल का नाम लिखा हुआ था।
धन्यवाद दिया फैंस और फ्रेंड्स को
उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद किया था कि उन सब ने ऋचा की इस महामारी के दौरान मदद की।
उन्होंने वीर दास, फरहान अख्तर, विद्या बालन, दिया मिर्ज़ा को भी धन्यवाद दिया था।
Pic Credits: Republic World
और पढ़िए- नोरा फतेही डोनेट करेंगी पी.पी.ई किट्स: फैंस से भी मांगा योगदान