ऋचा चड्डा और अली फजल को हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। ऋचा और अली की शादी का इंतजार खत्म हो गया है। अब 4 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां 30 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शादी दिल्ली में होगी और पूरी इंडियन स्टाइल में होगी। शादी के बाद रिसेप्शन मुंबई में ही होगा। अब इनकी शादी को लेकर काफी कुछ सामने आ रहा है जैसे शादी में क्या खाने,इन दोनों की ड्रेसिंग क्या होगी। इसके अलावा भी बहुत सारी बहुत सारी जानकारियां सामने आई है।
मेनू में होगा दिल्ली का मशहूर खाना
किसी भी शादी की जान उसका खाना होता है। शादी के खाने में पंजाबी और दिल्ली वाला टच होगा क्योंकि ऋचा अमृतसर, पंजाब की है और शादी दिल्ली में हो रही है तो दोनो का टच मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शादी में मशहूर राजौरी गार्डेन के दिल्ली के मशहूर छोले भटूरे, नटराज की चाट, और चटोरी गली के राम लड्डू आदि बहुत व्यंजन शामिल किए जाएँगे। खाने के अरेंज्मेंट एक कंपनी द्वारा किए जा रहे है जिसमें ऋचा के पसंदीदा व्यंजन परोसे जाएगे। दोनों की शादी में मेहंदी, संगीत और कॉक्टेल फ़ंक्शन में जो भी खाना परोसा जाएगा वह इनके पसंद के खाने का मिश्रण होगा।
प्राकृतिक सजावट
ऋचा और अली दोनों ही नेचर को बहुत प्यार करते है।इसलिए शादी की सजावट भी इस चीज़ को ध्यान में रख कर की जाएगी। सजावट में हरा रंग, जूट लकड़ी फूल आदि शामिल होंगे।
डिज़ाइनर आउट्फ़िट्स
वैसे तो किसी भी सिलेब्रिटी की शादी हो सभी डिज़ाइनर ही पहनते है। ऋचा भी अपनी शादी में डिज़ाइनर ड्रेस ही पहनेगी। संगीत के फ़ंक्शन के लिए डिज़ाइनर राहुल शर्मा की ड्रेस होगी और कॉकटेल के लिए क्रेशा बजाज की ड्रेस होंगी। इसके अलावा अली अबु जानी-संदीप खोंसला, और शांतनुऔर निखिल के ड्रेसेज़ भी पहनेगे।
रॉयल होगी ज्वेलरी
ऋचा की शादी में सब कुछ बहुत ही रॉयल होने वाला है। ऋचा की ज्वेलरी भी बीकानेर के 175 साल पुराना ज्वेलर तैयार करेगा। यह परिवार मोती ख़ज़ांची के वंशज है, जो ऋचा के लिए सिग्नेचर पीस तैयार करेंगे।
Richa Chadha Getting Married: 10 साल का लंबा इंतज़ार
ऋचा चड्डा और अली फ़ज़ल दोनो एक-दूसरे को 10 साल से डेट कर रहे है। 2020 में उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन कोविड के कारण उनकी शादी नहीं हो पायी लेकिन अब वे दोनो धूम-धाम से शादी करेंगे।