Advertisment

Salaam Venky Promotion: कपिल ने काजोल को दी फिल्म के लिए शुभकामनाएं

कपिल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर काजोल के साथ शो के सेट से तस्वीरें सांझी की हैं जिसमें काजोल को 'सलाम वेंकी' मूवी के शुभकामनाएं दी । बता दे, यह फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है।

author-image
Rajveer Kaur
30 Nov 2022
Salaam Venky Promotion: कपिल ने काजोल को दी फिल्म के लिए शुभकामनाएं

Salaam Venky Promotion

The Kapil sharma show टीवी के चर्चित रियलिटी शोज में से एक हैं। बॉलीवुड के सभी स्टार्स अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए इस शो में जरूर में जाते हैं। कपिल का यह फैंस खूब पसंद करते हैं। कपिल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर काजोल के साथ शो के सेट से तस्वीरें सांझी की हैं जिसमें काजोल को ‘सलाम वेंकी’ मूवी के लिए शुभकामनाएं दी । बता दे, यह फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को रिलीज होने वाली है। इस मूवी में काजोल के साथ अन्य कलाकारों में विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, अहाना कुमरा और प्रकाश राज है। 

Advertisment

Salaam Venky Release: कपिल ने काजोल को दी फिल्म के लिए शुभकामनाएं 

कपिल ने दी शुभकामनाएं 

कपिल ने सेट से दोनों की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "सबकी फेवरेट 🤩 @kajol ❤️ #salaamvenky मैम के लिए शुभकामनाएं"। कपिल में तस्वीर में  हल्के बैंगनी रंग की हुडी पहनी थी जैसे उनकी हर शो में लुक होती हैं। काजोल ने इस पर फ्लोरल प्रिंट के साथ सफेद कैजुअल ब्लेजर  पहना था। कपिल ने काजोल के साथ सेल्फी ली थी और दोनों खुश नजर आ रहे थे। 

Advertisment

काजोल ने स्टोरी में शेयर की तस्वीरें 

इसके साथ ही काजोल ने कपिल की पोस्ट को  स्टोरी में शेयर किया और लिखा, "मेरा भी @kapilsharma आप बहुत से लोगों को हंसाते और मुस्कुराते हैं। यह एक उपहार है।"  इसके साथ ही काजोल ने स्टोरी पर जरा सा झूम लूं मैं गाना लगाया।

सलाम वेंकी का निर्माण बीएलआईवी प्रोडक्शंस और आरटीकेई स्टूडियोज के बैनर नीचे सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा किया गया है।फिल्म एक इमोशंनल ड्रामा है जो दर्शकों से सीधे ही जुड़ रही है। फिल्म की कहानी बीमार बेटे के आस-पास रहती माँ की है  जो उसका साथ नहीं छोड़ती। इसके साथ ही ट्रेलर के अंत में आमिर खान द्वारा किया गए कैमिओ ने भी फैंस को उत्साहित कर दिया है। ‘सलाम वेंकी’ को सिनेमाघरों में रिलीज 9 दिसंबर 2022 को किया जायेगा।बात करें फिल्म के ट्रेलर की जो 14 नवंबर को रिलीज़ किया गया था।

Advertisment
Advertisment