Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 का आम बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार ने आज आम बजट में महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए एक विशेष स्कीम की घोषणा की है। स्कीम का नाम है ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ या ‘महिला सम्मान सेविंग सर्टिफ़िकेट’। बता दें ये बैंकिंग से जुड़ी बचत स्कीम है जो महिलाओं पर केंद्रित है। इस स्कीम के तहत कोई भी महिला या बालिका को अपने नाम से 2 लाख रूपए एक बार में ही ज़मा करने होंगे, यानि वन टाइम डिपोज़िट।
महिला केंद्रित है बचत स्कीम
स्कीम केवल महिलाओं के नाम जमा की गई रक़म पर ही लागू होगी। इन 2 लाख रूपए को एक ही बार में जमा करने के बाद 2 साल तक इसको फ़िक्स रखना है। इस पर 7.5% ब्याज़ मिलेगा। अगर कोई महिला बीच में रुपए निकालना चाहती है, इस स्कीम के तहत वो निकाल सकती है। यानि इसमें आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही ये स्कीम मार्च 2025 तक रहेगी। एक अच्छा ब्याज़ इस स्कीम में मिल रहा है जिससे महिलाएं आसानी से बचत कर सकती हैं।
मालूम हो आज बहुत-सी महिलाएं कमा रही हैं। ऐसे में सरकार द्वारा बजट 2023 में इस स्कीम की घोषणा सराहनीय है। स्कीम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ आपातकालीन स्थितियों में काम आएगी। बहुत बार महिलाएं इमरजेंसी में रुपए की मोहताज हो जाती हैं। ऐसे में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के जरिए वो आंशिक रुपया निकालकर काम में ले सकती हैं। हालांकि इस स्कीम में एक बार में ही दो लाख़ रुपए जमा करने है जो अमूमन हर किसी के लिए संभव नहीं हो सकता, फिर भी बचत कर इस स्कीम का लाभ लिया जा सकता है।
महिला आर्थिक सशक्तिकरण को देगी बढ़ावा
बता दें वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, पीपीएफ़ जैसी कुछ योजनाओं को छोड़ दें तो इस समय बचत योजनाओं का इंटरेस्ट रेट 07 से कम है, ऐसे में महिला सम्मान सेविंग स्कीम ज़्यादा इंटरेस्ट रेट यानि 7.5 पर कम साल के लिए एक अच्छी योजना है। साथ ही इसमें मिलने वाली आंशिक निकासी सुविधा भी लुभावनी है। ऐसे में इस स्कीम का आना महिलाओं और परिवारों के लिए एक अच्छा संकेत हैं।
बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है जब महिलाओं या बालिकाओं के लिए कोई विशेष स्कीम लाई जा रही है। पहले जन धन खाता से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण बढ़ा, अब महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लाभप्रद होगी।