Advertisment

Budget 2023: 2023 का बजट कौन-कौन सी स्कीम लेकर आया है महिलाओं के लिए

हमारे देश का बजट आ चुका है। और बजट में कुछ ऐसी बातें हैं जो शायद आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हैं। तो आइए जाने कि बजट क्या होता है और कौन सी है वह स्कीम्स जो आई है महिलाओं के लिए इस फ़ीचर्ड न्यूज़ के जरिए

author-image
Aastha Dhillon
New Update
निर्मला सीतारमण

Budget 2023

Budget 2023: 1 फरवरी की तारीख हर देशवासी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि इस साल हमारे देश का बजट आता है। देश का फाइनेंस मिनिस्टर पार्लियामेंट में पूरे साल का बजट तैयार करके उस बजट का प्रस्ताव रखता है। ऐसे में बजट के बारे में हर जानकारी होनी चाहिए और यह जानकारी हर देशवासी के लिए बहुत आवश्यक है।

Advertisment

बजट क्या होता है?

कुछ समय पहले हमने एक आर्टिकल में देखा था पर्सनल बजट के बारे में पर यह वह बजट नहीं है परंतु उससे मिलता-जुलता ही है। यह बजट हमारे देश का बजट होता है। इस बजट में बताया जाता है कि हमारा देश किस दिशा में जाएगा? हमारे देश के अकाउंट में कहां से पैसे आएंगे और कौन सी तरफ उन पैसों को खर्च किया जाएगा। यह सारी बातें इस बजट को बहुत महत्वपूर्ण बना देती हैं क्योंकि यह बजट ही बताता है हमारे देश के अगले 1 साल की दिशा के बारे में।

Advertisment

1 फरवरी 2023 को भी यह बजट हमारे देश के सामने आया। इस साल हमारी Finance minister Nirmala Sitaraman ने 87 मिनट लगाकर देश का बजट सुनाया। तो आइए जाने की क्यों है यह बजट इतना महत्वपूर्ण और महिलाओं के लिए कौन सी आई है नई स्कीम? 

इंक्लूजिवनेस स्कीम (Inclusiveness Scheme)

इस साल हमारी बजट ने एक इंक्लूजिवनेस मॉडल को अपनाया है जिसके अंदर वह समाज में हर व्यक्ति को एक समान और समान रुप का अवसर देने की कोशिश कर रहा है। और इस मॉडल के तहत महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीम आई है।

Advertisment

National Rural Livelihood Mission (NRLM) 

यह स्कीम पहले एंप्लॉयमेंट देने के लिए लाई गई थी परंतु अब इसने अपना रुख पलट लिया है। इस स्कीम के तहत हमारे गांव में रहने वाली महिलाओं के लिए है जिसमें यदि वह कोई बिजनेस करना चाहे तो उन्हें सरकार से अलग-अलग प्रकार की छूट मिलेगी। 

देश में बढ़ते बिजनेसेस को देखकर सरकार का यह नजरिया है कि हमारे गांव से भी बिजनेस उभर कर आए और यूनिकॉर्न की उपलब्धि प्राप्त करें। यह बिजनेस किसी भी वैध प्रकार के हो सकते हैं और उनको बड़ा करने के लिए सरकार से सब्सिडी तथा सस्ते दामों पर लोन भी मिल सकता है। इस साल का बजट भी हर बार की तरह महिलाओं के लिए काफी उम्मीदें लेकर आया है लेकिन आखिरकार यह आपकी समझदारी पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे अपनी दिल्ली जिंदगी में अपनाते हैं।

2023 Budget scheme NRLM Nirmala Sitaraman Finance minister
Advertisment