Advertisment

पाक एक्ट्रेस सोमी अली हुई पोर्न बैन पर हैरान, कहा यहां हुआ है कामसूत्र ओरिजनेट

author image
Swati Bundela
28 Jul 2021
पाक एक्ट्रेस सोमी अली हुई पोर्न बैन पर हैरान, कहा यहां हुआ है कामसूत्र ओरिजनेट
wp:tadv/classic-paragraph /

Advertisment


wp:paragraph



सोमी अली पोर्न बैन पर हैरान : एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। उन्हें कथित पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया गया है। राज की पुलिस हिरासत आज समाप्त हो गई और मजिस्ट्रेट ने उसे 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया है। इस मामले पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपना विचार और राय व्यक्त किया है। जहां कई लोगों ने कुंद्रा की निंदा की है, वहीं कई ने उनके समर्थन में आगे आए हैं। सोमी अली पोर्न बैन पर हैरान

Advertisment


/wp:paragraph



wp:heading {"level":3}
Advertisment




सोया अली हुई पोर्न बैन पर हैरान



/wp:heading
Advertisment




wp:paragraph



Advertisment



बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली ने भी विवाद के बारे में बात की है। उनका कहना है कि जिस देश में कामसूत्र ओरिजनेट हुआ है, वहीं पर पोर्न बैन क्यों है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताता कि वह उन लोगों को जज नहीं करती हैं जो पोर्न को अपने पेशे के रूप में चुनते हैं, क्योंकि यह कोई भी सेक्सुअल ट्रैफिकिंग नहीं है। “यह महत्वपूर्ण है कि किसी भी प्रकार की जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए। वरना, कोई भी जो पोर्न बनाना चुनता है वह मेरे या किसी का माइंड करने का काम नहीं है।"



/wp:paragraph

Advertisment


wp:heading {"level":3}



वो करती है पोर्न को सपोर्ट

Advertisment


/wp:heading



wp:paragraph





उन्होंने देश में सेक्स एजुकेशन को ज्यादा अहमियत देने की बात कि है। सोमी ने कहा, 'मैं इसे सेनिमेटिक और आर्टिस्टिक प्रोग्रेशन मानती हूं। इंटीमेट प्यार बिना इंटीमेसी के पूरा नी होता है, किसिंग या जुनून होना दिखना चाहिए। अब समय आ गया है कि 2021 में हम ऐसी कला का निर्माण करे और जब इंसानों के सेक्सुअल क्रिएटर होने की सामान्य स्थिति की बात आती है तो हमें अधिक रियलिस्टिक होना चाहिए।



/wp:paragraph



wp:heading {"level":3}



सीमा अली एक्ट्रेस के बारे में



/wp:heading



wp:paragraph





सोमी अली पाकिस्तान में जन्मी पूर्व अमेरिकी एक्ट्रेस है। वो 90 के दशक की कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दी हैं। उन्होंने सैफ अली खान और सुनील शेट्टी जैसे बी-टाउन के सितारों के साथ भी काम किया हैं। जैसे कि अंत (1994), यार गद्दार(1994), चुप्प (1997), आओ प्यार करें (1994), आंदोलन (1995) जैसी हिंदी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। सोमी अली पोर्न बैन पर हैरान



/wp:paragraph
Advertisment
Advertisment