Advertisment

सोनू सूद ने दिखा दिया है कि असली हीरो कौन होता है

author-image
Swati Bundela
New Update
पान्डेमिक के समय में असली हीरो बन कर उभरे हैं जो बड़े बड़े ऑन स्क्रीन हीरो नही बन पाए। सोनू हर रोज़ कई
Advertisment
माइग्रेंट मज़दूरों को वापस उनके घर भेज रहे हैं, बिना थके बिना रुके। उन्होंने अपना टोल फ्री नम्बर भी जारी किया है और किसी को भी अगर घर वापस जाना हो तो सोनू उन्हें वापस घर पहुँचा रहे हैं।

Advertisment
पैदल क्यों जाओगे दोस्त?

अब जब सोनू सूद इस महामारी के दौर में एक असली हीरो बन के सामने आए हैं क्या हम ऑन स्क्रीन हीरो को वैसे ही देख पाएंगे जैसे पहले देखा करते थे?
Advertisment

क्या हम पहले जैसे ही उन हीरो के लिए तालियां बजायेंगे जो खूब बड़े बड़े डायलॉग्स और विलन को मार गिराते हैं या हम उन असली हीरोस और शीरोज़ की सराहना करेंगे जो हर रोज़ हमारे लिए काम कर रहे हैं, पाजिटिविटी ला रहें हैं और उनको खुशियां और राहत दे रहे हैं जिनको उसकी बहुत ज़्यादा ज़रूरत है?


जो हमें बड़े बड़े डायलॉग्स नही देते पर वो खुद ऐसा काम करते हैं कि उनके डायलॉग्स अपने आप बड़े हो जाते हैं जैसे सोनू सूद कहते हैं "पैदल क्यों जाओगे दोस्त?"
Advertisment


हीरो की छवि बदली सोनू ने
Advertisment


46 साल के हमारे सोनू पंजाब के एक छोटे से गांव मोंगा से आते हैं। सोनू सूद के मुंबई लोकल ट्रेन के पास की फ़ोटो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं। सोनू ने इस फ़ोटो को रीट्वीट करते हुए कहा कि "लाइफ एक सर्कल है"।
Advertisment

उनको अचानक से पॉपुलैरिटी नही मिली उन्होंने 90 की दशक में बहुत स्ट्रगल किया है और शायद इसी स्ट्रगल की वजह से उन्हें पता है कि मुसीबतें और दिक्कतें क्या होती हैं।


जो इंसान खुद मुम्बई की लोकल ट्रेन में ₹420 का पास बना कर ट्रेवल करे वो माइग्रेंट मज़दूरों का दर्द ना समझे ऐसा नही होसकता।
Advertisment

सोनू ने ऐसा क्या किया जो हम उन्हें असली हीरो बता रहे हैं

सोशल मीडिया से माइग्रेंट मज़दूरों से उनका पता पूछकर उनके लिए बस अरेंज कर उनको घर तक पहुँचाने के अलावा उन्होंने अपना मुम्बई वाला होटल डॉक्टर्स को रहने के लिए दिया है जहां ये कोरोना वारियर्स आराम से रह सकें।

कुछ ही दिनों पहले 177 बच्चियों को कोची से भुभनेश्वर अपने चार्टर्ड प्लेन से सुरक्षित पहुँचाया।

ट्विटर पर वो बहुत एक्टिव हैं और जैसे ही उन्हें पता चलता है कि मज़दूर कहीं पर फंसे हैं उन्हें तुरंत रिस्पांड कर के उनके मदद के लिए आगे आते हैं।

उन्होंने पिछले हफ्ते अपना टोल फ्री नम्बर भी लांच किया है।

हीरो वो भी होते हैं जो हमें बेहतर होने की प्रेरणा देते हैं, हमें दूसरों की मदद करने के लिए एनकरेज करते हैं और हमारा विश्वास फिर से उस बात में जगाते हैं कि हमें अपने आप से आगे दूसरों को भी देखना चाहिए।


क्यों सोनू सूद अलग हैं?

  • कितने ऐ लिस्ट हीरो और हीरोइन्स ने इस डेडिकेशन से काम किया है।

  • कितनों ने अपनी आकुलता के बजाय एक पाजिटिविटी का संदेश दिया।

  • कितनों ने आशा की किरण लोगों में भरी।

  • लोगों को दयालु बनने की प्रेरणा सोनू सूद के अलावा कौन दे रहा है?


हमें कैसे हीरो की ज़रूरत है?

इस वाकये से हम ये सीखते हैं कि हमें चकाचौंध से आगे बढ़ के बॉडी बिल्डिंग से आगे बढ़ के (सोनू के पास तो खैर सब है) उन लोगो को हीरो मानें जिनके पास दिल में दया है, प्यार है और जुनून है कि वो लोगों की मदद कर सकते हैं।

कौन होते हैं हीरो?

हीरो हमेशा वो लोग नही होते जो हर गलत काम का बदला लें और जनता की बदले की भावना को दर्शाएं। बल्कि हीरो वो भी होते हैं जो हमें बेहतर होने की प्रेरणा देते हैं, हमें दूसरों की मदद करने के लिए एनकरेज करते हैं और हमारा विश्वास फिर से उस बात में जगाते हैं कि हमें अपने आप से आगे दूसरों को भी देखना चाहिए।

और पढ़िए- इरफान खान के पांच सबसे बेहतरीन किरदार
एंटरटेनमेंट Migrant crisis Migrant workers माइग्रेंट वर्कर्स Heroism Sonu Sood सोनू सूद हीरो
Advertisment