स्प्रिंटर सराबानी नंदा पहली इंडियन एथलिट जिन्होंने COVID -19 में कम्पीट किया

author-image
Swati Bundela
New Update
सराबानी नंदा पहली इंडियन एथलिट बनीं , जिन्होंने महामारी के दौरान फील्ड रेस इवेंट में भाग लिया। जमाईका के वेलोसिटी फेस्ट में नंदा ने 100 मीटर वाली रेस में भाग लिया । नंदा जो की mvp ट्रैक क्लब को रिप्रेजेंट कर रही थी , 11.78 सेकण्ड्स में रेस पूरी कर चुकी थी , तीसरे स्थान के साथ ।
Advertisment


आपको ये पता होना चाहिए :
Advertisment


  • स्प्रिंटर सराबानी नंदा पहली इंडियन एथलिट है , जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कम्पीट किया ।

  • जमाईका के वेलोसिटी फेस्ट में भी सरबानी नंदा ने भाग लिया ।

  • सिर्फ 11.78 सेकण्ड्स में नंदा ने रेस पूरी करी , तीसरा स्थान लेते हुए ।

  • ओडिशा की नंदा  और 100 मी  200 मीटर ट्रैक इवेंट्स में माहिर है


नंदा की तरह काफी एथलीट्स जो की टोक्यो ओलंपिक 2020 में जाने वाले थे , मगर अब नहीं जा पाएगें महामारी के कारण स्पोर्ट्स कैंसिल होने की वजह से । एथलीट्स ने  टोक्यो ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू कर दी है  जो की अब अगले साल होंगे ।
Advertisment

नंदा ने सिर्फ ट्रेनिंग ही शुरू नहीं की , पर उसके साथ साथ इंडिया की पहली एथलीट भी बनीं , जो महामारी के दौरान भाग ले पायी और तीसरे स्थान पर भी आयीं। मार्च के बाद से,वेलोसिटी फेस्ट का ये पहला फील्ड रेस था जिसमे नंदा ने भाग लिया ।


Advertisment
सराबानी नंदा का जन्म 7 मई, 1991 का है । 29 साल की सरबानी नंदा ओड़िशा के कंधमाल जिले की है और 4*100 रिले दौड़ में , 100 मी , 200 मी स्प्रिंट इवेंट्स में बहुत माहिर हैं
Advertisment

100 मीटर मीट में 11.45 सेकण्ड्स और २०० मीटर मीट में 23.07  सेकण्ड्स उनका पर्सनल बेस्ट है। उन्होंने 2016 में साउथ एशियन गेम्स में
2०० मीटर और 1०० मीटर रेस में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किया। उन्होंने 2०10 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक भी जीता। उन्होंने २०16 के रिओ ओलंपिक्स में दुती चंद के साथ भारत को रिप्रेजेंट किया।
Advertisment

और पढ़िए : कश्मीर की पहली महिला वुशु चैंपियन जबीना अख्तर से मिलें