Indore Startup: गृहिणियां अकसर एक से बढ़कर एक खाना बनाकर परिवार और मेहमानों को लाजवाब स्वाद देती थीं। लेकिन अब मध्य प्रदेश के इंदौर ने ऐसी गृहिणियों के लिए उद्यमी बनने का मौक़ा दिया है। इंदौर में किचन में सीमित महिलाओं को अब खाने का आर्डर मिला करेगा और उनका खाना दूर-दराज में जाएगा। इससे उनकी कमाई हो सकेगी।
इंदौर की महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुधवार को एक ऐप लांच करने जा रही हैं। ये ऐप इंदौर के युवाओं ने मिलकर बनाया है। इंदौर के युवा एक स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं जो गृहिणियों के लिए विशेषतौर पर बनाया गया है। जिस ऐप का महापौर लांच में सहयोग करेंगी वो ऐप इस ही स्टार्टअप से जुड़ा है। स्टार्टअप का नाम है शेफ लैब।
क्या कारण था स्टार्टअप के पीछे
शेफ लैब के फाउंडर रिशु मुटनेजा और प्रमोटर जसदीप सिंह हैं। फाउंडर रिशु मुटनेजा और प्रमोटर जसदीप सिंह की मानें तो शहर के लोकल स्तर पर जो रेस्टोरेंट थे वो धीरे-धीरे कुछ समय से बंद होते जा रहे थे। इससे शहर के खाने का स्वाद खोने की कगार पर आ गया था। ऐसे में शहर की मेयर पुष्यमित्र भार्गव के सहयोग से शहर को ये स्टार्टअप मिल सका।
इस ऐप के अंतर्गत ये फैसिलिटी है कि जो महिला जिस डिश में एक्सपर्ट है वो अपने नाम अधिकतम 05 डिश, ऐप में रजिस्टर करा सकती है, जिसके जरिए उसे आर्डर आने शुरू हो जाएंगे। शहर के किसी भी कोने में बैठे लोग उस डिश को आर्डर करा सकेंगे। इससे गृहिणियों का ये कमाई का साधन बन जाएगा।
महिलाओं और डिलीवरी पर्सन्स को मिलेगी मदद
इस पूरी प्रक्रिया के लिए महिलाओं के साथ-साथ डिलीवरी पर्सन्स की भी मदद की जाएगी। महिलाओं को फूड लाइसेंस और गुमाश्ता लाइसेंस बनवाने में मदद दी जाएगी। फांउडर रिशु मटनेजा की मानें तो इस स्टार्टअप के लिए 300 राइडर्स का रजिस्ट्रेशन पहले ही कर लिया गया है। रिशु मटनेजा इस स्टार्टअप के दौरान ई-बाइक का इस्तेमाल चाहते हैं जिससे किसी तरह का पॉल्यूशन और फ़ाइनेंनशियल बर्डन न हो। ई-बाईक से राइडर्स की जेब से भी कम पैसा खर्च होगा जोकि मात्र 40 रुपय की चार्जिग है। इसके लिए वो लोन दिलवाने में भी आगे आएंगे। उन्होंने कहा शेफ लैब लोन के लिए गारंटी देगा।
इस स्टार्टअप का फ़ायदे एक ओर ये भी है कि इसके ऐप में रेटिंग फैसिलिटी भी है। जिस महिला का काम अच्छा होगा, पसंद किया जाएगा उसे बड़े आर्ड्स के लिए फैसिलिटी मिलेगी जिससे कमाई में और इजाफा होगा। इससे पूरी तरह एक गृहिणी अच्छी कमाई भी कर सकेगी।