/hindi/media/media_files/dSHdAPAOnHO3CrOxdXLG.png)
Sushmita Sen Awarded With OTT Star Of The Year Award (image credit- Mint)
Sushmita Sen Awarded With OTT Star Of The Year Award: यह महीना सुष्मिता सेन के लिए बड़ी ही यादगार साबित हुआ है क्योंकि एक तो यह उनका बर्थडे मंथ है दूसरी तो उन्हें 'ताली' में अपने किरदार श्रीगौरी सावंत के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया है और तीसरा उनकी अगली वेब सीरीज 'आर्या' भी कल रिलीज़ होने वाली हैI उन्होंने 'ताली' में ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार बड़ी ही खूबसूरती से निभाया है जिसके लिए क्रिटिक्स ने उनके अभिनय और स्क्रीन टाइमिंग की बड़ी प्रशंसा की हैI दूसरी तरफ उनका सबसे चर्चित किरदार 'आर्या' के तीसरे सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंI सुष्मिता सेन की ओटीटी सीरीज़ आर्या को विश्व के सबसे सम्मानित एमी अवार्ड्स में नॉमिनेशंस भी प्राप्त हैI
सुष्मिता सेन को मिला स्टार ऑफ़ द ईयर का सम्मान
हाल ही में सुष्मिता सेन को 'टैलेंट ट्रेक अवार्ड' द्वारा 'ताली' के लिए स्टार ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया हैI कहां जाए तो सुष्मिता सेन का नाम ओटीटी प्लेटफॉर्म अब तक के टॉप अभिनेत्रियों में शामिल है और हो भी क्यों ना जिस गंभीरता एवं कुशलता से सुष्मिता सेन ने 'ताली' में गौरी सावंत का किरदार निभाया है उससे दर्शक काफी प्रभावित हुए हैI उन्होंने एनजीबीटीक्यू कम्युनिटी के लिए किए गए गौरी सावंत के हर संघर्ष एवं पहल को ठीक उसी तरह स्क्रीन पर उतारा हैI न केवल यह बल्कि उनके स्क्रीन-टाइमिंग से लेकर उनके एक्सप्रेशन हर चीज़ में सुष्मिता जी की हिम्मत और दमदार अभिनय की झलक देखने को मिली हैI शायद बहुत लोग नहीं जानते हैं लेकिन ताली में गौरी सावंत के रोल के लिए सुष्मिता सेन उनकी सबसे पहली चॉइस थी जिनके बारे में बात करते हुए गौरी जी कहा कि "वह जो भी कर रही है, ठीक कर रही है। वह मेरी संगमरमर की मूर्ति की तरह हैI"
अवार्ड जीतने पर क्या रही सुष्मिता सेन की प्रतिक्रिया?
अवार्ड के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुष्मिता सेन लिखती हैं कि-
"जन्मदिनमाह की क्या शानदार शुरुआत हैI ताली की सराहना करने के लिए @talentrackofficial को धन्यवादI बधाई हो ताली की पूरी टीम को लगातार दो अवार्ड जीतने के लिएI मेरी ओर से यह सम्मान पाने के लिए @viacom18 से बेहतर कोई नहीं हो सकता था...सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक जिसके साथ काम करने का सौभाग्य मुझे मिला! मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूँ!