Advertisment

World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को हराकर भारत ने फाइनल मे बनाई अपनी जगह

ICC Cricket World Cup का पहला semi final भारत और न्यू ज़ीलैंड के बीच मुंबई के Wankhade Stadium मे खेला गया जहाँ भारत का काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला। भारत ने 70 रन्स से जीत कर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मे जगह बनाने वाली पहली टीम बनी।

author-image
Pratibha Murmu
New Update
Team India In The Finals Of ICC World Cup 2023

Team India In The Finals Of ICC World Cup 2023 (Image Credit: Instagram- Team India)

ICC World Cup 2023: ICC Cricket World Cup का पहला semi final भारत और न्यू ज़ीलैंड के बीच मुंबई के Wankhade Stadium मे खेला गया जहाँ भारत का काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने मिला। भारत ने 70 रन्स से जीत कर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मे जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। 

Advertisment

Team India In Final 

कप्तान Rohit Sharma ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत द्वारा बल्लेबाजी की बेहतरीन शुरुआत हुई। कप्तान रोहित शर्मा 47 रन्स बना कर आउट हुए और Shubman Gill क्रेमपस के कारण दोबारा पेवीलियन लौट गए जिसके बाद Virat Kohli ने पूरे मैच को संभाला। विराट कोहली ने 117 रन बनाए और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड को भी तोड़ा और साथ ही वह अपना 50वां शतक भी पूरा किया। विराट का साथ देते हुए श्रेयस अय्यर ने भी भारत के लिए 105 रन का योगदान दिया। इसी के साथ भारत ने न्यू ज़ीलैंड को 397 का एक बड़ा लक्ष्य दिया। 

न्यू ज़ीलैंड के बल्लेबाज भी काफी बेहतरीन फॉर्म मे थे और मिचेल द्वारा शतक भी बनाया गया। न्यू ज़ीलैंड की टीम ने काफी बेहतरीन तरीके से मैच को संभाल रखा था। दूसरी तरफ भारत के गेंदबाजों ने भी भारत को फाइनल मे पहुंचाने के लिए बड़ा योगदान दिया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया वही मोहम्मद शामी ने 7 विकेट लिए। शामी वर्ल्ड कप मे 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। भारत के गेंदबाजों ने न्यू ज़ीलैंड की टीम को 327 पर ऑल आउट कर के वही रोक दीया और फाइनल मे अपने लिए जगह बना ली। भारत ने इस वर्ल्ड कप मे हर मैच को जीता है और आज के मैच को जीत कर भारत ने 10 मे से 10 मैच अपने नाम किए है। 

2019 Semi Final 

2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल भी भारत और न्यू ज़ीलैंड के बीच हुआ था जहाँ भारत 18 रन्स से हारी थी। विराट ने भी ज्यादा रन्स नहीं बनाए थे और रवींद्र जडेजा के आउट होते ही पूरा देश मे सन्नाटा छा गया था लेकिन तब भी धोनी से सबको उम्मीद थी। धोनी का वह आखिरी इंटरनेशनल मैच था। धोनी के रन आउट होते ही पूरा देश रोया था जिसके बाद से यह मैच कोई भूल नहीं पाया। लेकिन 2023 वर्ल्ड के सेमी फाइनल मे न्यू ज़ीलैंड को हरा कर भारतीय टीम ने पूरे देश मे खुशी का महोल बनाया है। 

cricket Virat Kohli Shubman Gill ICC World Cup 2023
Advertisment