Advertisment

Manisha Koirala ने कहा इंडस्ट्री के पास है सोने का दिल

न्यूज़ | बॉलीवुड: पिछले 32 सालों से हमारे दिल में राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने सफर के बारे में बयां करते हुए यह कहा कि उन्हें इस इंडस्ट्री से बहुत सराहना मिली हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
mk(Amar Ujala).png

The Film Industry Has A Heart Of Gold Says Actress Manisha Koirala (image credit- Amar Ujala)

The Film Industry Has A Heart Of Gold Says Actress Manisha Koirala: यदि 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री की बात करें तो मनीषा कोइराला का नाम उनमें से एक हैI नेपाल के राजनीतिक परिवार में पली-बड़ी मनीषा ने मुंबई में आकर अपने बलबूते पर नाम और यश कमाया और आज इतने सालों बाद वह खुद को आभारी मानती हैं जिस तरह से इंडस्ट्री ने उन्हें अपनाया और दर्शकों ने उन्हें प्यार दियाI बड़े परदे से अब मनीषा कोइराला को ओटीटी पर भी देखा जाएगा उनकी आने वाली संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ओटीटी सीरीज 'हीरामंडी' मेंI

Advertisment

क्या कहा मनीषा कोइराला ने इंडस्ट्री के बारे में?

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में Manisha Koirala ने इंडस्ट्री के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि " इस फिल्म इंडस्ट्री के पास सोने का दिल हैI देश के अलग-अलग भागों से आए हुए कितने सारे कलाकारों को इंडस्ट्री ने एक अपने की तरह अपनाया हैI"

क्या उन्होंने कभी भी खुद को अलग महसूस किया?

Advertisment

मनीषा ने यह भी कहा कि उन्हें उनके जन्मभूमि नेपाल में यह भी पूछा जाता है कि क्या कभी उन्हें इंडस्ट्री में किनारा कर दिया गया या नहीं? तो वह बताती हैं कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं लेकिन कोई भी इस बात पर सवाल नहीं उठा सकता कि उन्हें कितना प्यार और अपनापन मिला है यहां पर दिन के आखिर में यही महत्वपूर्ण है कि आपने कितना योगदान दिया? क्या आप एक अच्छे परफॉर्मर हैं? और क्या आप एक अच्छे प्रोफेशनल हैं? इस बात पर वह खुद को भाग्यशाली एवं धन्य मानती हैंI

अब की इंडस्ट्री के बारे में उनकी क्या राय है?

उनके करियर के इस मुकाम में मनीषा काफ़ी खुश हैं कि महिलाओं को इतने तरह के मौके मिलते हैं और फिल्म के सेट पर महिलाओं की बढ़ती गिनती के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि हमने एक बहुत बड़ा रास्ता तय किया हैI मेरे समय जब मैं 'मन' की शूटिंग कर रही थी तब केवल महिला हेयर ड्रेसर हुआ करती थी और मेकअप आर्टिस्ट पुरुष ही रहते थेI शुक्र है इस बात का कि नियम बदल रहे हैं आहिस्ता-आहिस्ता एक समानता की सोच उभर रही है और मैं आशा करती हूं कि इस इंडस्ट्री में और भी महिलाओं को अहम पद पर देख सकूं क्योंकि हम अभी भी कहानियां एक पुरुष की दृष्टि से देख रहे हैं और मैं और भी कहानियां एक नारी की दृष्टि से देखना पसंद करूंगीI"

Manisha Koirala
Advertisment