Advertisment

जानिए निधि राज़दान का क्या कहना है नेपोटिस्म पर

author-image
Swati Bundela
New Update
निधि राजदान ने टीवी दुनिया को छोड़ कर हावर्ड यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में पढ़ाने जा रहीं हैं। शैली चोपड़ा से बातचीत में निधि राज़दान ने सोशल मीडिया और उनके नेपोटिस्म के बयान पर ट्रोलिंग के बारे में बताया।
Advertisment


क्या ट्रोलिंग की वजह से आपका हौसला टूटा?
Advertisment

मैंने सोशल मीडिया बहुत पहले ही छोड़ दी थी। मुझे कभी भी सोशल मीडिया पसंद नहीं थी ना अभी है। मैं सिर्फ इसलिए ट्विटर पर हूँ क्योंकि लोग मेरे नाम से फेक एकाउंट्स बना रहे थे।


Advertisment

नेपोटिस्म हर फील्ड में होने का मतलब है कि कुछ के पास अवसरों में अनफेयर एडवांटेज है। पर सिर्फ अपने माता पिता के बच्चे होने की वजह से आप इंडस्ट्री में सर्वाइव नहीं कर पाएंगे। - निधि राज़दान


तो सबको लगता था कि वो सब मैं ट्वीट करती हूं और वो मेरे व्यू पॉइंट्स हैं। ट्विटर ने मुझे वापस आने को कहा और वेरिफ़ाइड एकाउंट चलाने के लिए कहा ताकि लोग फेक एकाउंट्स की फेक कमेंटरी पर विश्वास ना करें। ये सबसे बड़ा कारण है कि मैं वापस आयी सोशल मीडिया पर।
Advertisment


बॉलीवुड में नेपोटिस्म की डिबेट आजकल बहुत ज़्यादा होरही है। पर ये हर सेक्टर में है। क्या आप कहेंगी कि मीडिया में भी नेपोटिस्म है?
Advertisment

लोगों को लगता है कि मेरे पिता जॉर्नलिस्ट है और वो एक टॉप एडिटर थे तो इसलिए मुझे शायद एनडीटीवी में नौकरी मिली। पर मैं अभी ही इस भ्रम को तोड़ना चाहती हूं। मैंने जब सबसे पहले 1999 में एनडीटीवी में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई किया था पर उन्होंने मुझे रिजेक्ट कर दिया ये कहके कि वो इन्टर्नस नहीं लेते।


मेरे पिता कभी भी प्रणय और राधिका रॉय को नहीं जानते थे। वो उनसे तभी जानने लगे जब मुझे हायर(hire) किया गया। मैंने अपना सीवी एनडीटीवी ऑफिस में छोड़ दिया और मुझे 6 महीने बाद कॉल आया जहां रिपोर्टिंग पर्सन के लिए 8-10 लोगों का इंटरव्यू लिया गया।
Advertisment


और मुझे जॉब इसलिए नहीं मिली कि मेरे पिता ने प्रणय रॉय से फ़ोन पर बात की थी।जहां तक मेरा सवाल है ये मेरी कहानी है ।
Advertisment

नेपोटिस्म हर फील्ड में होने का मतलब है कि कुछ के पास अवसरों में अनफेयर एडवांटेज है। पर सिर्फ अपने माता पिता के बच्चे होने की वजह से आप इंडस्ट्री में सर्वाइव नहीं कर पाएंगे।

आप जो कर रहे हैं अगर आप उसमें अच्छे नहीं हैं तो अगर आप पोलिटिशन हों या एक्टर जो भी आपको हटा दिया जाएगा। हां आपके पास एडवांटेज है पर ये आप के ऊपर है कि आप उस अवसर का कैसे यूज़ करते हैं।

और पढ़िए- मेरे लिए हार्वर्ड में पढ़ाना एक बहुत बड़ा अवसर है – निधि राज़दान
#फेमिनिज्म
Advertisment