Pregnancy: महिला ने प्लेन में दिया बच्चे को जन्म, महिला को पता नहीं था कि वह प्रेग्नेंट थी

एक अजीब सा मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने प्लेन में बच्चे को जन्म दिया, उस महिला को यह पता भी नहीं था कि वह महिला प्रेग्नेंट है, आइए जानते हैं पूरी खबर आज के इस मातृत्व न्यूज़ बब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Newborn

Woman Gives Birth On plane

Pregnancy: यह आपको सुनने में भी अजीब लग सकता है कि एक महिला अपनी प्रेगनेंसी के बारे में जाने बिना बच्चे को जन्म देती है। जी हां वास्तव में ऐसा हुआ है। पिछले हफ्ते एक महिला यात्री ने पेट में दर्द के बाद बाथरूम में फ्लाइट के बीच में बच्चे को जन्म दिया।

Advertisment

महिला ने दिया बच्चे को एरोप्लेन में जन्म(Woman Gives Birth On plane)

जिस महिला ने बच्चे को जन्म दिया उसका नाम तमारा है, वह गुयाकिल इक्वाडोर से एम्स्टर्डम जाने वाली केएलएम रॉयल डच फ्लाइट में थी। उसके साथ जो लोग ट्रेवल कर रहे थे वह बच्चे के जन्म से हैरान थे। आपको बता दें की तमारा एम्स्टर्डम के बाहर शिपोल हवाई अड्डे पर एक स्टॉप के साथ इक्वाडोर से स्पेन के लिए उड़ान भर रही थी।

Spaarne Gasthuis Haarlem Zuid अस्पताल के स्पोकपर्सन ने NL Times को एक रिपोर्ट में बताया, "नीदरलैंड में उतरने से कुछ घंटे पहले, महिला के पेट में दर्द हुआ और उसने शौचालय जाने का फैसला किया। उसके बड़े आश्चर्य के लिए दो संकुचन के बाद अचानक उसके हाथों में एक बच्चा था। तमारा को पता नहीं था कि वह गर्भवती थी और इस घटना से काफी शॉक्ड थी।

जिस महिला ने दिया बच्चे को जन्म उसको पता ही नहीं था कि वह थी प्रेग्नेंट

Advertisment

ऑस्ट्रिया के दो डॉक्टर और एक नर्स भी Airoplane में सवार थे और उन्होंने न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रसव में नई माँ की सहायता करी। रिपोर्ट में एयरलाइन के स्पोकपर्सन ने इस बात पर प्रकाश डाला कि तमारा ने मैक्सिमिलियानो नाम के मददगार यात्रियों में से एक के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा। मैक्सिमिलियानो ने उसकी देखभाल की और सुनिश्चित किया कि उसकी सुरक्षित डिलीवरी की जाए।

आपको बता दें इससे पहले भी इस प्रकार का एक मामला अक्टूबर में सामने आया था जहां पर महिला ने 36,000 फीट की दूरी पर अपने बच्चे को जन्म दिया। तब उस महिला ने यह डिसाइड किया कि वह अपने बच्चे का नाम स्काई रखेगी। 

हाल ही में इससे मिलता जुलता मामला के सामने आया था जहां पर एक महिला ने ट्रेन में दिया था बच्चे को जन्म

Advertisment
Airoplane Woman Gives Birth On plane Pregnancy