10 Taunts That Indian Parents Give To Their Daughters For Marriage: भारतीय समाज में समय से साथ जागरूकता बढ़ रही है और लोग आधुनिकता को अपना रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी ताने देने कि पुरानी परम्परा समय के साथ आगे बढ़ रही है लोग आज भी ताने देने में पीछे नहीं रहते हैं। यह ख़ास कर उन परिवारों में अधिक होता है जहां बेटियां शादी नहीं करना चाह रही होती हैं। ऐसे परिवार में माता-पिता अपनी बेटियों की शादी करने के कई तरह के ताने देते हैं या फिर कई तरह से इमोशनली भी मैनिपुलेट करते हैं। हालांकि चीजें बहुत आगे भी बढ़ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद अभी भी किसी भी मुद्दे से बड़ा है लड़कियों की शादी करने का मुद्दा। लोग अक्सर लड़कियों से यह बात पूछते हैं कि शादी कब कर रही हो और माता-पिता शादी करने के लिए तरह तरह के प्रलोभन देते हैं और कई तरह से इमोशनली भी प्रभाव डालते हैं। बहुत से बदलाव होने के बाद भी आज भी माता-पिता अपनी बेटियों के विवाह को लेकर चिंता में रहते हैं और ऐसे में अपनी बेटियों से क्या कहकर उन्हें शादी के लिए मनाते हैं आइये जानते हैं।
जानिए माता पिता शादी करने के लिए बेटियों को क्या ताने देते हैं
1. यह तुम्हारे घर बसाने का समय है
भारतीय माता-पिता अक्सर एक निश्चित उम्र में घर बसाने और परिवार शुरू करने के विचार पर जोर देते हैं। आमतौर वे यह बात अपनी बेटी की बीस के दशक के अंत या तीस के दशक की उम्र के शुरुआत में कहते हैं।
2. हमें तुम्हारे लिए एक अच्छा लड़का मिला है फिर नहीं मिलेगा ऐसा लड़का
अक्सर भारतीय माता-पिता जाति, समुदाय, शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि जैसी चीजों को देखकर अपनी बेटियों के लिए पार्टनर चुनते हैं। ऐसे में वे अपनी बेटियों को अक्सर यह ताना देते हैं कि एक उचित लड़का मिला है फिर ऐसा लड़का नहीं मिलेगा।
3. तुम्हे एक अच्छा फ्यूचर मिल जायेगा हमें और क्या चाहिए
माता-पिता अपनी बेटी को शादी पर गंभीरता से विचार करते हैं और उनका मानना होता है कि उनकी बेटी को अच्छा फ्यूचर मिले। इसलिए अक्सर वे अपनी बेटियों से ये वर्ड बोलते हैं कि तुम्हे एक अच्छा फ्यूचर मिल जायेगा हमें और क्या चाहिए।
4. छोटे भाई-बहन भी तुम्हारी तरफ देख रहे हैं
भारत में सांस्कृतिक मानदंड के अनुसार अक्सर बड़ी बेटी को अपने छोटे भाई-बहनों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने के लिए पहले विवाह करना पड़ता है। ऐसे में पेरेंट्स उनपर शादी करने की भी ज़िम्मेदारी डालते हैं ताकि बाकी भाई बहनों की भी शादी हो सके।
5. हम तो तुम्हे बस खुश ही देखना चाहते हैं
माता-पिता अपनी बेटियों को अक्सर यह बात कहते हैं हम तो बस तुम्हे खुश देखना चाहते हैं हमारा और कोई उद्देश्य थोड़ी ना है। वे अक्सर शादी को अपनी बेटी की खुशी और कल्याण के रूप में देखते हैं।
6. शादी कर लोगी तो कोई देखभाल करने वाला होगा
भारतीय माता-पिता अक्सर अपने बेटियों से इस बात को कहते हैं कि अगर शादी कर लोगी तो कम से कम तुम्हे कोई देखने ध्यान रखने वाला होगा। वे अक्सर शादी को इमोशनल और फाइनेंसियल हेल्प के रूप में दिखाते हैं।
7. मरने से पहने तुम्हारे बच्चों का मुंह देख लेते
माता-पिता अक्सर अपनी बेटियों को यह कहकर इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं कि मरने से पहले कम से कम तुम्हारे बच्चों का मुंह देख लेते। भारत में नाती-पोतियों की उम्मीदें लगाना बहुत आम बात है।
8. रिटायर होने से पहले तुम्हे सेटल होते देखना चाहते हैं
अक्सर माता-पिता ऐसा बोलते हैं कि हम रिटायर हो जायेंगे तो तुम्हारी शादी कौन करेगा और तब हमें तकलीफ होगी हम कभी नहीं चाहते कि तुम्हे कोई तकलीफ हो ऐसे में हम अपने रिटायरमेंट से पहले तुम्हे सेटल देखना चाहते हैं।
9. हम जानते हैं तुम्हारे लिए सबसे अच्छा क्या है
माता-पिता अक्सर अपनी बेटियों को शादी के लिए बोलते हैं वो इस बात को बोलना नही भूलते कि हम जानते हैं कि तुम्हारे लिए सही क्या है। माता-पिता अपनी बेटी के पार्टनर के संबंध में भी निर्णय लेने की अपनी क्षमता पर विश्वास व्यक्त कराते हैं।
10. हमको सुकून हो जाए कि हमने अपना काम कर दिया
माता-पिता शादी को लेकर ऐसा बोलते हैं कि हमने अपनी अब तक की जिम्मेदारी पूरी कर दी है अब ये भी कर दें तो हमें सुकून हो जाए कि हमने अपना काम कर दिया है। ऐसे में वे बेटियों से भी कह सकते हैं कि हमने अब तक अपनी जिम्मेदारी पूरी की है तुम भी अपनी जिम्मेदारी पूरी करो शादी कर के।