घरेलू महिला को सुनने पड़ते हैं ये 5 ताने

ओपिनियन: एक हाउसवाइफ होना बहुत बड़ी बात है। कई लोग आसानी से कह देते हैं, "you are just a housewife" लेकिन हाउसवाइफ कभी भी "Just" नहीं होती, हाउसवाइफ हमेशा स्पेशल होती है।

author-image
Divya Sharma
New Update
How to Overcome Painful Memories from a Past Relationship and Move Forward

Image gallery

A housewife has to listen to five taunts: एक हाउसवाइफ होना बहुत बड़ी बात है। कई लोग आसानी से कह देते हैं, "you are just a housewife" लेकिन हाउसवाइफ कभी भी "Just" नहीं होती, हाउसवाइफ हमेशा स्पेशल होती है। एक साथ पति बच्चा सास ससुर सब की जिम्मेदारियां उठाने वाली हाउसवाइफ जस्ट हो ही नहीं सकती। सबका ख्याल रखती है, घर के सारे काम करती है, लेकिन फिर भी एक हाउसवाइफ को, एक घरेलू महिला को न जाने कितने ही ताने सुनने पड़ते हैं। इस आर्टिकल में आज हम उन्हीं तानों के बारे में बात करेंगे, जो एक हाउस वाइफ हर रोज सुनती है।

घरेलू महिला को सुनने पड़ते हैं ये पांच ताने

1. तुम सारा दिन करती क्या हो 

Advertisment

एक महिला सारा दिन सारे घर की जिम्मेदारी उठाती है, सास ससुर की दवाइयां से लेकर और बच्चों के खाने, टिफिन उनकी पढ़ाई तक को मैनेज करती है और फिर भी अपने पति से और परिवार से सुनती है कि तुम सारा दिन करती क्या हो।

 2. चार पैसे कमा के दिखाओ तब पता चलेगा 

कई बार घरेलू महिलाओं को यह ताने भी सुनने पड़ते हैं कि पैसे कमा के दिखाओ, पैसे कमाने में कितनी मेहनत लगती है। ऐसा नहीं है कि एक महिला पढ़ी-लिखी होते हुए पैसा नहीं कमा सकती, लेकिन वह घर की जिम्मेदारियां को अहमियत देती हैं, इसलिए वह एक घरेलू महिला बनकर रह जाती है।

3. तुम्हारे बस का नहीं है 

कई बार परिवार या हसबैंड महिला को ऐसे ताने मारते हैं कि कोई भी कार्य तुम्हारे बस का नहीं है। कोई घर के बाहर का काम है तो तुम्हारे बस का नहीं है। जब महिला परिवार की जिम्मेदारी उठा सकती है, तो उसके बस का हर काम है।

4. तुम्हें कहां समझ आएंगी ऑफिस की बातें 

Advertisment

जब महिला अपने पति से पूछती है कि सारा दिन ऑफिस में आपका दिन कैसा रहा, तब हस्बैंड से यह ताना सुनने को मिलता है कि ऑफिस की बातें तुम्हें कहां समझ आएंगी एक महिला पढ़ी-लिखी हो या ना हो लेकिन वो आपकी पार्टनर है, तो पति को उसे अपने दिनचर्या की बातें शेयर करना चाहिए।

 5. कोई काम ठीक से नहीं होता तुमसे 

एक महिला सारे कार्य अपनी जिम्मेदारी के साथ उठाती है, लेकिन फिर भी पति और परिवार से यही ताना सुनने को मिलता है कि कोई काम ठीक से नहीं कर पाती हो

#Women Abusive Relationship