Advertisment

Diwali: इस दीपावली कम से कम पॉल्यूशन, कैसे करें मुमकिन

दशहरा निकल चुका है और ‘रोशनी का त्योहार’ दीपावाली बस आने ही वाला है। यह बहुत ही पवित्र त्योहार है और पूरा भारत इसे चाव से मनाता है। इस दिन लोग बड़े ही उत्साह से दीपक  जलाते हैं और मिठाई खाते है।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Diwali (BBC Good Food).png

How to celebrate Eco-Friendly Diwali (Image Credit: BBC Good Food)

Celebrate Eco-Friendly Diwali : दशहरा निकल चुका है औररोशनी का त्योहारदीपावाली बस आने ही वाला है। यह बहुत ही पवित्र त्योहार है और पूरा भारत इसे चाव से मनाता है। इस दिन लोग बड़े ही उत्साह से दीपक जलाते हैं और मिठाई खाते है। बच्चे बड़े सब इस दिन उल्लास में होते हैं। दिन में घरों की सजावट होती है और रात में दिये जलाने के साथ लोग पटाखे भी चलाते हैं। लेकिन दुख की बात है कि इस पवित्र फेस्टिवल पर पटाखों से बहुत शोर और हवा का प्रदूषण होता है। आज हम इसी पर बात करेंगे कि इस दिवाली प्रदूषण कैसे कम से कम हो।

Advertisment

Diwali: इस दीपावली कम से कम पॉल्यूशन, कैसे करें मुमकिन

ज़्यादा धुएँ वाले पटाखों को ना बोलें

अगर यह कहा जाये कि पटाखे मेनली दिवाली से जुड़े हुए हैं तो यह ग़लत नहीं होगा। मगर हम यह भी भूल नहीं सकते कि प्रदूषण का मेन कारण भी पटाखे ही बनते हैं और हमारी मदर नेचर को कई तरह की परेशानियों से गुज़रना पड़ता है। हमारी हवा, पानी और पूरा वातावरण इनसे ही प्रदूषित होता है।

Advertisment

इस दिवाली सिर्फ़ ग्रीन क्रैकर्स

ग्रीन पटाखों में ख़तरनाक कैमिकल्स की जगह ईको-फ्रेंडली मटेरियल यूज़ होता है। इनकी आवाज़ दूसरे पटाखों से कम होती है, जिससे ज़्यादा शोर नहीं होता। इन्हें चलाने से आप इंजॉय भी कर पाएँगे और पैल्यूशन से भी बच पायेंगे।

एयर प्युरीफ़ायर यूज़ करें

Advertisment

इस दिवाली आप घरों के अंदर धुएँ को कम करने के लिए एयर प्युरीफ़ायर यूज़ कर सकते हैं। इससे घर में हवा पोल्यूट नहीं होगी और बच्चे बुजुर्गों को सांस लेने की तकलीफ़ नहीं होगी।

घर के अंदर स्मोक ना करें

स्मोक करने से भी आपके आस पास की हवा प्रदूषित होती है और आपके पास बैठे लोगों पर भी इसका असर होता है। इसलिए आप अपने घर को हवा के प्रदूषण से बचाने के लिए अंदर स्मोकिंग अवॉयड करें।

Advertisment

अच्छे दोस्त हैं हमारे, मिट्टी के दिए

मिट्टी के बने दीये घी या तेल से जलाने से कोई प्रदूषण नहीं होता और ना ही कोई धुआँ होता है। इसलिए आप इस ख़ुशी के मौक़े पर दिये ज़रूर जलाएँ और अपने घर को दिवाली पर रोशन करें।

दिवाली के इस पावन अवसर पर इंजॉय करने के साथ-साथ अपने वातावरण की साफ़ रखना भी हमारी ही ज़िम्मेदारी है। इसलिए दिवाली हैप्पिली और सेफ़ली मनाएँ।

Advertisment