/hindi/media/media_files/nFsFf13HrIgV0KATTJaq.png)
file image
Cheating in Relationship:हर रिश्ते की नींव विश्वास होता हैं। जब रिश्ते में एक पार्टनर चीट करता हैं है तो सवाल उठता हैं कि क्या एक deliberate choice हैं या एक uncontrollable compulsion? अक्सर रिश्तों में पार्टनर सिर्फ एक सामाजिक रिश्ता नहीं रखते बल्कि एक भावनात्मक रिश्ता भी रखते हैं। जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर को चीट करता हैं तो एक इमोशनल betryle भी शामिल होता हैं। अक्सर जब रिश्ते में विश्वास की नींव हिलती हैं तो एक रिश्ते के साथ साथ मानसिक और शारीरिक जुड़ाव भी टूटता हैं।
Cheating in Relationship: रिश्ते में चीटिंग एक Choice है या Compulsion?
चीटिंग एक चुनाव
चीटिंग एक कॉन्शियस डिसीजन होता हैं। अक्सर पार्टनर को पता होता हैं वह क्या कर रहा हैं? और क्यों कर रही हैं? यह बात सिर्फ एक male पार्टनर की नहीं फीमेल पार्टनर से भी जुड़ी हैं। जब एक पार्टनर भावनात्मक रूप या सेटिस्फेक्शन प्रोवाइड करने में थोड़ा सा चूक जाता हैं, ऐसे में उसे पार्टनर से डिसकस करने की जगह उनसे छुप कर उन्हें धोखे में रखा जाता हैं।
सीक्रेट अफेयर एक चुनाव हैं। क्योंकि जब पार्टनर खुल कर अपनी दिल की बात पार्टनर से शेयर करता हैं तो इमोशनल ट्रस्ट बनता हैं। साथ ही यह एक चॉइस जब बन जाता हैं जब अफेयर को छुपाया और पार्टनर को विश्वास में रखकर अफेयर किया जाता हैं। जब पार्टनर चॉइस करता हैं तो वह अपने एक्शन के लिए जिम्मेदार भी होता हैं। लेकिन अक्सर पार्टनर चीटिंग को चॉइस नहीं मानते हैं। और मानते भी हैं तो ट्रस्ट जैसे अहम विषय को भी अनदेखा कर देते हैं।
चीटिंग एक कम्प्लसन
अक्सर रिश्ते में पार्टनर कई बार कहते हैं कि इमोशनल और फिजिकल रिक्वायरमेंट पूरी नहीं होने पर उन्होंने ऐसा किया हैं। कई बार childhood trauma या टॉक्सिसिटी के कारण उन्होंने पार्टनर को चीट किया हैं। डिजिटल एज में टेम्पटेशन को तुरंत सेटिस्फाई करने का बहुत crave लोगों में होता हैं। अक्सर पार्टनर कहते हैं कि उन्हें सेल्फ कंट्रोल बहुत कठिन होता हैं। साथ ही पितृसत्ता भी इसको बढ़ावा देती हैं जहां महिला की भावना को कद्र न होकर बाहरी वस्तु की कद्र की जाती हैं। लॉयल्टी को अंडरवैल्यू करना इसका एक हिस्सा बन जाता हैं। पार्टनर चीटिंग को नॉर्मल बिहेवियर की तरह बताया जाता हैं।
वास्तव में रिश्ते में क्या हैं चीटिंग?
रिश्ते में Compulsion एक excuse बन जाता हैं, लेकिन वास्तव में चीटिंग एक चॉइस ही होती हैं। हर इंसान का एक चुनाव होता हैं, लेकिन उसे बेहतर और धोखे से हटकर विश्वास के साथ भी तो किया जा सकता हैं। Open and Healthy Communication और honesty ऐसे तरीके हैं जिससे रिश्ते में इमोशनल ब्रेक डाउन होने से बचाना पार्टनर की जिम्मेदारी होती हैं। चीटिंग को एक Compulsion कहना एक अनहेल्दी रिश्ते और कल्चर को प्रमोट करना होता हैं। अपने unmeet एक्सपेक्टेशन को पार्टनर से शेयर करना और म्यूचुअल एग्रीमेंट के साथ ब्रेक अप करना भी एक बेहतर चुनाव हो सकता हैं।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us