/hindi/media/media_files/d9i3OvWNNfxLJXbkJ53y.png)
Difference In Daughter And Daughter In Law (Image Credit: Amar Ujala)
Difference In Daughter And Daughter In Law: हमारेसमाजमेंआजभी बहूऔरबेटीमेंबहुत फर्क रखाजाताहै। लोगअपनीबेटीकेलिएतोअच्छापति, अच्छाससुरालचाहतेहीहैं, लेकिनबहूकोतोकईघरोंमेंग़ुलामकीतरहरखाजाताहै।जहांबेटीपरख़ासकोईरोक टोकनहींहोती, वहाँबहूकेउठने, बैठने, चलनेपरभीकंट्रोलरखाजाताहै। आइयेजानतेहैंकिहमारेसमाजमेंआजभीक्योंहैबहूऔरबेटियांमेंफ़र्क़।
क्यों है आज भी बहु-बेटी में फर्क
1. यहअपनीनहीं, पराईहै
बहूकोहमेशा ससुराल मेंबेगानीयापराईहीमानाजाताहै।वहलड़कीजोअपनाघर-परिवार, अपनासारासमानछोड़करससुराल कोअपनासमझकरआतीहैउसेकईसालपूरीतरहसेअपनायाहीनहींजाता।उसकेबच्चोंकोअपनेसमझलियाजाताहैलेकिनवो कभीअपनीबनहीनहींपाती।
2. सिरचढ़करबोलेगी
घरकीबहूसेकुछससुरालवालेकभीप्यारसेबातभीनहींकरतेक्योंकिउन्हेंयहवहमहोताहैकिऐसाकरनेसेबहुएँसिरचढ़जातीं हैं। वेकितनाभीअच्छाकामकरें, दिनसेराततकघरसम्भालें, पतिबच्चेबूढ़ेसबकाध्यानरखें, लेकिनउसकाध्यानकोईनहींरखता।
3. हमारेलड़केकोसिखायेगी
कईसास-ससुर को यहवहमरहताहैकिवेअगर बहू कोउठने, बैठने, चलनेकीआज़ादी देंगे तो कामसेफ़ुरसतलेकरघूमनेचली जाएगी और फिर क्या पता कि हमारेबेटेकोक्या सिखादेगी।उनको हमेशा यह डररहताहैकिबेटाकुछभीकहेबहूहीसिखातीहै।
4. कलकोहमेंकंट्रोलकरेगी
ससुरालवालेअपनीबहूकोबेटीकीतरहकभीनहींअपनापातेऔरउन्हेंयही लगताहै कि कलकोअगरइसकोथोड़ासाभीढीला छोड़दियातोयहघरपरिवारकापूराकंट्रोलअपनेहाथोंमेंलेलेगीऔरकिसीकोकुछनहींसमझेगी।
5. सोसाइटीमेंहमारीक्याइज़्ज़तरहजाएगी
कुछससुरालवालोंकोलगताहैकिअगरवेअपनीबहूकोबेटीजितनीछूटदेंगेतोसोसाइटीकेलोगउनकेबारेमेंसोचेंगेकिशायदये अपनीबहूसेडरतेहैं।लेकिनवेयहनहींसमझतेकिइसीचक्करमेंवेअपनीबहूकागोल्डनटाइमवेस्ट कररहे हैंऔरयहबातवो कभीनहींभूलेगी।
हमारेसमाजकेलोगोंकोयहसमझनेकीज़रूरतहैकि बहू को बेटी नासहीबहू समझकरहीअपनेघरमेंबनता मानसम्मानदें।लेकिन विडंबनायहहैकिबहूसेघरकासाराकामभीकरवायेंगेऔरफिरभीवोपराईहीकहलाएगी।