Advertisment

मां बेटी के रिश्ते को करना है मजबूत, तो अपनाएं यह 5 टिप्स

blog | opinion: समय के साथ मां और बेटी दोनों की जिम्मेदारी है एक दूसरे के प्रति बढ़ जाती हैं। एक मां को अपनी बेटी से समय-समय पर पूछना चाहिए कि वह क्या चाहती हैं और कैसा महसूस कर रही हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Mother Daughter Du

Mother Daughter Duo

Relationship Advice: मां और बेटी का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। एक मां अपनी बेटी की ठीक परछाई की तरह होती है जो उसका साथ कभी नहीं छोड़ती। मां अपनी बेटी को हर वह बात सिखाती है जो उसने अपने जीवन में सीखी होती है। अच्छे से लेकर बुरे तक, हर हालात में मां अपनी बेटी के साथ चट्टान की तरह खड़ी होती है। एक माँ ही होती है जो अपनी बेटी को मजबूत साहसी और निडर बनाती है। 

Advertisment

मां बेटी का रिश्ता किसी दोस्ती के रिश्ते से कम नहीं होता। कई बार ऐसी सिचुएशन पैदा हो जाती हैं जिनकी वजह से मां और बेटी के रिश्ते में दरार आ जाती है। कई बार वह एक दूसरे को अपनी बात समझाने में नाकाम होती है जिसकी वजह से दूरियों की स्थिति बन जाती है। ऐसे में चुप रहने से बात और बिगड़ सकती है। आपके साथ भी यदि ऐसा हुआ है तो आज हम आपको बताएंगे किस तरह आप अपना रिश्ता एक दूसरे के साथ फिर से मजबूत कर सकती हैं।

मां बेटी के रिश्ते को करना है मजबूत, तो अपनाएं यह 5 टिप्स

Advertisment

1. एक दूसरे से करें बात

जब बेटियां पढ़ाई के लिए अपने घर अपने माता पिता से दूर किसी और शहर में पढ़ने जाती हैं उस समय माँ बहुत अकेला महसूस करती हैं। आप यदि अपने घर से बाहर है तो अपनी मां को कॉल करें और पूछे कि वह कैसी हैं उन्हें बताएं की आप भी ठीक हैं और उन्हें याद करती हैं।

Advertisment

2. खास ख्याल

समय के साथ मां और बेटी दोनों की जिम्मेदारी है एक दूसरे के प्रति बढ़ जाती हैं। एक मां को अपनी बेटी से समय-समय पर पूछना चाहिए कि वह क्या चाहती हैं और कैसा महसूस कर रही हैं। एक बेटी का कर्तव्य है की वह अपनी मां की जरूरतों का खास ख्याल रखें। मां यदि कहीं जाना चाहती हैं तो उन्हें वहां लेकर जाएं उनका रेगुलर चेकअप कराएं और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें।

3. माँ के साथ त्यौहार मनाएं

Advertisment

प्रत्येक मां चाहती है की उनकी बेटी उनके साथ त्योहार मनाएं। बेटी यदि बाहर पढ़ती है या शादीशुदा हो चुकी है तो त्योहारों पर अपनी मां से जरूर मिलने आएं। आप यदि घर नहीं आ सकती है तो वीडियो कॉल पर बात करें और उन्हें बधाइयां दें।

4. साथ में घूमें

बड़े होने के बाद बेटियां अक्सर अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाती हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि अपनी मां के साथ रिश्ता मजबूत करने के लिए उनके साथ भी कभी कभार ट्रिप पर जाएं। उन्हें उस जगह के बारे में बताएं और साथ में आनंद लें।

Advertisment

5. माफ़ करें

किसी बात पर यदि आपने अपनी मां से बहस की है उनकी बात नहीं मानी तो एक बार शांत मन होने के बाद अपनी मां से बात करें, क्योंकि कई बार हम नाराज होकर अपनों का दिल दुखा देते हैं जिसकी वजह से हमें बाद में पछतावा होता है। कई बातें ऐसी होती है जो मां कह देती हैं उन बातों को भूल जाए और उन्हें माफ करें।

बेटी माता पिता माँ रिश्ते को करना है मजबूत मां बेटी के रिश्ते
Advertisment