Advertisment

सास के साथ रिश्ते को करना है मजबूत, तो अपनाएं यह 5 टिप्स

blog | relationship | opinion: आप यदि शादी के पहले अपनी सास को खुश कर लेती है तो शादी के बाद आपको उनके साथ एडजस्ट करने में आसानी होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सास को खुश करने के 5 टिप्स के बारे में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Mother in law and daughter in law

Relationship Advice

Relationship Advice: सास मां समान होती हैं हालांकि, सास को मां बनने में समय लगता है। कई बार यह बहु पर निर्भर करता है कि वह अपनी सास के सामने किस तरह पेश आती है। लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज अपनी सास को खुश करना एक मुश्किल टास्क नहीं होता है। शादी का रिश्ता केवल लड़के और लड़की के बीच में ही नहीं उनके पूरे परिवार के साथ भी जुड़ता है। शादी के बाद एक लड़की को अपने ससुराल में सब को खुश रखना एक बड़ा टास्क होता है खासतौर पर अपनी सास को खुश करना। आप यदि शादी के पहले अपनी सास को खुश कर लेती है तो शादी के बाद आपको उनके साथ एडजस्ट करने में आसानी होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सास को खुश करने के 5 टिप्स के बारे में।

Advertisment

How To Strengthen The Bond With Mother-in-law

1. बातें करिए

आपकी यदि सगाई हो चुकी है और तभी से आप अपनी सास को खुश करने की प्रोसेस में लग चुकी है तो सबसे पहला तरीका है उनसे बात करें। अपनी बातें करने से ज्यादा उनकी बातें समझें उनसे पूछें कि उन्हें क्या पसंद है। 

Advertisment

किसी भी रिश्ते में कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होता है, कम्युनिकेशन किसी भी रिश्ते को मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।

2. बधाइयां दें

प्रत्येक त्योहार या किसी खास ओकेजन पर आप अपने ससुराल वालों से बात करे उनको बधाइयां दे। खास तौर पर अपनी सास से बात करें उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितनी जरूरी है। जैसे आप अपनी मां के साथ हर छोटे-छोटे त्यौहार को सेलिब्रेट करती है ठीक वैसे ही अपनी सास को भी उस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनाएं।

Advertisment

3.  गिफ्ट दें

गिफ्ट लेना प्रत्येक व्यक्ति को पसंद होता है। आप यदि अपने सास के साथ अपना रिश्ता मजबूत करना चाहती हैं उन्हें खुश करना चाहती हैं तो बर्थडे, एनिवर्सरी और ओकेजन पर गिफ्ट भेजें। गिफ्ट का मतलब यह नहीं होता कि आप उन्हें महंगा महंगा सामान दें। कई बार गिफ्ट का मतलब साथ में कहीं बाहर जाना व कुछ समय अकेले में बिताना भी हो सकता।

4. साथ घूमने का प्लान बनाएं

Advertisment

किसी को जानने का सबसे बेहतर तरीका होता है उस व्यक्ति के साथ समय बिताना, इसलिए आप अपने होने वाली सास के साथ कहीं घूमने का प्लैन बना सकती है और उनके साथ समय बिता सकती है। जैसे आप अपनी मम्मी के साथ कई बार बाहर घूमने चली जाती हैं वैसे यह अपने सास के साथ भी घूमने जाएं।

5. जरूरतों का ध्यान रखें 

अपनी सास की जरूरत का ख्याल भी बिलकुल उसी तरह रखे जिस तरह आप अपनी माँ का रखती है। उनसे समय समय पर बात करें, उनकी पसंद ना पसंद के बारे में जाने। 

इन 5 टिप्स की मदद से आप भी अपना रिश्ता अपनी सास के साथ आराम से मजबूत कर सकती हैं। हमेशा ध्यान रहे कि कोई भी रिश्ता एक तरफ से नहीं चलता जब तक दोनों तरफ से ही इक्वल एफर्ट्स नहीं होते हम उस रिश्ते को मजबूत नहीं करते कर सकते।

सास रिश्ता माँ कम्युनिकेशन गिफ्ट दें
Advertisment