Advertisment

5 बातें जो कभी किसी से नहीं करनी चाहिए एक्सपेक्ट

blog | opinion:जीवन को खुशी के तरीके से जीना चाहते हैं तो लोगों से एक्सपेक्ट करना छोड़ दीजिए। आप भी यदि अपने जीवन में सक्सेस पाना चाहते हैं तो लोगों से यह 5 बातें एक्सपेक्ट करना छोड़ दीजिए। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
png_20230302_204719_0000.png

Stop Expecting These 5 Things To Other

आप जल्दी निराश हो जाते हैं जब आपकी एक्सपेक्टेशन पूरी नहीं होती। आप सोचते है लोग आपके लिए बहुत कुछ करेंगे लेकिन लोग आपकी एक्सपेक्टेशंस के अनुसार आपके लिए नहीं करते जैसा आप चाहते हैं, तब आपको निराशा महसूस होती है। आप भी अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको लोगों से वह एक्सपेक्ट करना छोड़ना होगा जो आप खुद के लिए नहीं कर सकते। हम प्रत्येक व्यक्ति के बिहेवियर को कंट्रोल नहीं कर सकते और अपने लिए कुछ करने के लिए फोर्स नहीं कर सकते। आप अपने जीवन को खुशी के तरीके से जीना चाहते हैं तो लोगों से एक्सपेक्ट करना छोड़ दीजिए। आप भी यदि अपने जीवन में सक्सेस पाना चाहते हैं तो लोगों से यह 5 बातें एक्सपेक्ट करना छोड़ दीजिए।

Advertisment

Stop Expecting These 5 Things To Other

1. आपकी रेस्पेक्ट करें

आप चाहते हैं लोग हमेशा आपकी रिस्पेक्ट करें जबकि खुद की रेस्पेक्ट नहीं करती। आप यही चाहती हैं कि लोग आपकी रिस्पेक्ट करें तो आपको खुद की रिस्पेक्ट करना सीखना होगा। आप खुदसे भी ठीक उसी तरह बात करें जिस तरह आप अपने रेस्पेक्टेड फ्रेंड से बात करती हैं।

Advertisment

2. आपके अनुसार चेंज होना

आप दूसरों से एक्सपेक्ट करते हैं कि वह चेंज ना हो या फिर आपके अनुसार चेंज हों। जब व्यक्ति आपके अनुसार चेंज नहीं होते तब आप खुद को डिसपॉइन्ट महसूस कराते है। लोगों का अपना अलग नेचर होता है आप उन्हें अपने अनुसार चेंज होने के लिए फाॅर्स नहीं कर सकते।

3. लोग आपका दिमाग पढ़ें

Advertisment

आप अक्सर चुप रहती है और आप चाहती हैं कि आपके दोस्त या आपके रिलेटिव आपका दिमाग पढ़ें। वह समझे कि आप क्या चाहती हैं आप अपनी बातें जब तक खुद दूसरों को नहीं बताएंगे कोई आपका दिमाग नहीं पढ़ सकता और आपको बातें नहीं समझ सकता।

4. लोग आपको परेशानी सोल्व करें

आपको अपनी प्रॉब्लम फिक्स करना नहीं आता यह ठीक है। लेकिन इसके लिए दूसरों को ब्लेम करना कि वह आपकी प्रॉब्लम नहीं समझते हैं और उसे सोल्व नहीं करते हैं तो यह गलत है। यदि प्रॉब्लम आपकी है तो उसे सोल्व भी आपको खुद ही करना होगा।

5. माफ़ी के अपेक्षा करना

आप दूसरों से माफी की अपेक्षा करते हैं। जबकि आप खुद अपने आप को माफ नहीं करते सबसे पहले खुद को माफ करना सीखिए उसके बाद आप दूसरों को भी माफ करना सिख जाएंगे।

दिमाग पढ़ें रेस्पेक्ट Stop Expecting
Advertisment