Advertisment

कैसे पेपर लीक होने से विद्यार्थियों की सालों की मेहनत पर पानी फिर रहा है?

हर साल लाखों बच्चे अलग-अलग एग्जाम्स की तैयारी करते हैं। यह सिर्फ तैयारी ही नहीं है। इसके पीछे उनकी बहुत सारा समय, एनर्जी, हार्डवर्क, कंप्रोमाइज, पेशेंस और डेडीकेशन है। बच्चे हर साल यह सोचकर तैयारी करते हैं कि शायद इस साल हमारा हो जाएगा।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Paper Leak

(Image Credit: PTI)

How Years Of Hardwork Of Students Is Going Waste Due To Paper Leak?: आजकल आप हर अखबार और न्यूज़ चैनल पर देखे तो एक ही न्यूज़ छाई हुई है जो है एग्जाम। हर साल लाखों बच्चे अलग-अलग एग्जाम्स की तैयारी करते हैं। यह सिर्फ तैयारी ही नहीं है। इसके पीछे उनकी बहुत सारा समय, एनर्जी, हार्डवर्क, कंप्रोमाइज, पेशेंस और डेडीकेशन है। बच्चे हर साल यह सोचकर तैयारी करते हैं कि शायद इस साल हमारा हो जाएगा। जब एग्जाम किसी भी कारण लीक हो जाता है या फिर उसमें कुछ गड़बड़ी हो जाती है तो उसके कारण बच्चे सिर्फ 1 साल पीछे नहीं जाते हैं ब्लकि उनका मनोबल टूट जाता है। समाज के ताने उनके लिए तैयार रहते हैं, लोग उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते हैं और उनकी मेहनत पर शक किया जाता है जो के बिल्कुल भी सहन योग्य नहीं है। आज हम बात करेंगे कि कैसे एक पेपर लीक से बच्चों की सालों की मेहनत खत्म हो जाती है-

Advertisment

कैसे पेपर लीक होने से विद्यार्थियों की सालों की मेहनत पर पानी फिर रहा है?

जब कोई भी बच्चा किसी भी  एग्जाम देने की तैयारी करता है तो इसके पीछे उनकी तपस्या होती है। यह साधारण बच्चे नहीं होते हैं और अपना सब सुख त्याग देते हैं ताकि एक एग्जाम क्लियर हो जाए। इसके लिए वो अपनी सारी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं क्योंकि इस इन  एग्जाम्स को क्लियर करने के लिए फोकस की जरूरत होती है। आप आप कुछ भी कमाते नहीं है बल्कि मां-बाप पर बोझ बनकर बैठ जाते हैं। समाज की नजरे आप पर ही टिकी होती है कि कब आपसे एक गलती हो और उन्हें आपको सुनने का मौका मिल जाए। आपके अंदर सेल्फ डाउट बार-बार उठता है कि क्या मैंने यह फैसला सही लिया? क्या मेरे साल बर्बाद तो नहीं हो जाएंगे? क्या मैं इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए काबिल हूं? एक डिस्ट्रैक्शन उनकी जिंदगी को बर्बाद कर देती है वही जब पेपर लीक हो जाता है या फिर रद्द हो जाता है तो उन विद्यार्थियों के बीच में जो बची हुई हिम्मत भी टूट जाती है। हमारा 1 मिनट भी बर्बाद हो जाए तो हम गुस्सा करने लग जाते हैं जब आपकी सालों की मेहनत आपकी आंखों के सामने खराब होती है तब आप उनकी हालत सोच ही सकते हैं।

इन बच्चों को भी यह समझने की जरूरत है कोई भी एग्जाम आपकी वर्थ को डिसाइड नहीं कर सकता है। यह एग्जाम आपकी जिंदगी का एक पड़ाव हो सकता है लेकिन पूरी जिंदगी नहीं। आप जिंदगी को एक्सप्लोर करना मत छोड़िए। ऐसे समय में निराशा होती है लेकिन उस निराशा को ज्यादा समय अपने अंदर रहने मत दें। अपनी खुद को जिंदगी जीने के लिए कोई वजह दीजिए। हर दिन नई चीजों को एक्सप्लोर करें। आपको जरूर कोई ना कोई नया रास्ता मिल जाएगा। इसके लिए समय लगेगा और बहुत कुछ सहना भी करना पड़ सकता है लेकिन हर मत मानिए। जो बच्चे सुसाइड का रास्ता अपना लेते हैं, उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी एग्जाम आपकी जान से बड़ा नहीं है। अगर आप जिंदा है तो आप कुछ ना कुछ कर सकते हैं। आप नहीं जानते कि फ्यूचर में क्या चीज आपके लिए वेट कर रही है।

एग्जाम पेपर लीक सुसाइड Hardwork Of Students Paper Leak
Advertisment