Should Starting A Family Have A Specific Age For Women?: समाज महिलाओं के लिए बहुत सी अजीब और अनवाचित उम्मीदें लगाकर बैठा रहता है, जिसमें से एक है कि एक महिला को जल्द से जल्द शादी करनी चाहिए और परिवार शुरू करना चाहिए। इस बात के अनुसार कि महिला मानसिक रूप से कितनी तैयार है या नहीं, यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है, लेकिन सही उम्र से बच्चा पैदा करना ज्यादा आवश्यक है। लोगों के अनुसार लाखों महिलाएं जब सही समय पर बच्चे कर सकती हैं, तो आप या मैं क्यों नहीं? लेकिन वे यह नहीं समझते कि यही महिलाएं मानसिक या शारीरिक रूप से अगर सक्षम नहीं होंगी बच्चे को पैदा करने या पालने-पोसने के लिए, तो उसका असर उस नवजात पर पड़ सकता है। उसके पालन-पोषण में कमी हो सकती है, जो उसकी परवरिश पर भी रिफ्लेक्ट कर सकती है।
क्या परिवार शुरू करने के लिए महिलाओं की कोई विशेष उम्र होनी चाहिए?
बच्चा पैदा करना एक बहुत ही बड़ा निर्णय होता है हर महिला के लिए। परिवार को शुरू करना और चलाना एक बहुत ही मेहनत और अपना बहुत एनर्जी और टाइम लगाने का परिस्तिथि होता है। इतने बड़े डिसिशन के लिए सोच विचार करना बहुत ही आवश्यक है। बच्चा पैदा करना सिर्फ आपकी एनर्जी ही नहीं बल्कि आपके फाइनेंसियल स्टेटस पर भी निर्भर करता है की यदि आप उस बच्चे को सही तरीके से पालन पोषण कर पाएं। बच्चे की परवरिश और एजुकेशन काफी महंगा हो चूका है आजके ज़माने में इसलिए उस एंगल से भी सक्षम होना ज़रूरी है तो इतना बड़ा बदलाव होने से पहले अगर एक महिला सही से सोचे विचारे तो समाज को उसे सेल्फिश या खुद्दार बोलने का अधिकार नहीं होता है बल्कि हर महिला को यही करना चाहिए ताकि वो बच्चा जब भी करे, अपने बेस्ट फॉर्म में उसकी देख भाल कर पाए।
बच्चे को बड़ा करने में पेरेंट्स की खासकर के माँओं का बहुत समय लग जाता है। वो कहते है ना की एक माँ कभी रिटायर नहीं होती, तो जब किसी भी इंसान का इतना समय कहीं इन्वेस्ट होने वाला है तो उसके बारे में सोचना बहुत ही समझदारी का काम है और समाज को इसका पोरोत्साहन करना चाहिए ना की ताने कसने चाहिए।
परिवार शुरू करने के लिए महिलाओं की कोई विशेष उम्र नहीं होनी चाहिए। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है जिसे हर महिला को अपने जीवन के लक्ष्यों, आर्थिक स्थिति और मानसिक और शारीरिक तैयारी के आधार पर लेना चाहिए। समाज को महिलाओं को इस निर्णय में सपोर्ट करना चाहिए, न कि उन्हें ताने मारने चाहिए।