/hindi/media/media_files/H7gCFLAPHzAIFgAIv5ML.png)
File Image
Should women compromise in relationships because of career? अक्सर जब रिश्तो में करियर छोड़ने के बाद आती है तो हमेशा महिलाओं के ऊपर दबाव बनाया जाता है क्योंकि उनके करियर को इतना जरूरी नहीं समझा जाता है। ऐसा आज भी माना जाता है कि एक महिला के लिए सबसे जरूरी उसका परिवार है और करियर से ज्यादा जरूरी महिला के लिए शादी करना है। इसलिए उनके करियर के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है और जब भी कपल में किसी भी एक के करियर छोड़ने की बात आती है तो ज्यादातर मामलों में महिलाएं ही होती हैं तो चलिए आज बात करते हैं कि क्या करियर के कारण महिलाओं को रिश्तो में समझौते करने चाहिए-
क्या महिलाओं को करियर के कारण रिश्तों में समझौते करने चाहिए?
इसका जबाव हां है क्योंकि महिला के लिए भी करियर पुरुष जितना ही जरूरी है। यह उसकी पर्सनल चॉइस है कि वह करियर छोड़ना चाहती है या नहीं। अगर सिर्फ महिला के ऊपर ही करियर छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है तो यह गलत है। महिलाओं को बहुत सारी चीजों को लेकर इमोशनल रूप से ब्लैकमेल किया जाता है। बच्चों की जिम्मेदारी हमेशा मां को ही सौंप दी जाती है लेकिन यह दोनों की सामान्य जिम्मेदारी होती है। इसलिए कभी भी करियर के लिए आपके पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि अपने लिए बोलना चाहिए।
उनकी चॉइस के लिए जज किया जाता है
जिन महिलाओं ने हमेशा रिश्तो के ऊपर करियर को चुना है, उन्हें हमेशा ही जज किया जाता है। उनके बारे में बातें बनाई जाती हैं कि जैसे वे सेल्फिश मदर हैं जिन्हें अपने बच्चों की परवाह नहीं। ऐसी औरतों के कारण घर टूटते हैं और तलाक ज्यादा बढ़ रहे हैं। औरतें घर के कामों से बचने के लिए ऑफिस जाती हैं। ऐसी बहुत सारी बातें महिलाओं के बारे में की जाती है लेकिन एक पुरुष को कभी भी इन बातों का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर पुरुष परिवार को सिर्फ फाइनेंशियल रूप से सपोर्ट कर रहा है तो उसकी जिम्मेदारी वही खत्म हो जाती है लेकिन एक महिला को करियर के साथ-साथ घर भी संभालना पड़ता है।
करियर का कोई जेंडर नहीं
इसलिए महिलाओं को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके लिए करियर जरूरी नहीं है। करियर से कॉन्फिडेंस आता है। इससे आपको फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस मिलती है। आप अपने फैसले ले सकते हैं। इसके लिए आपको कभी किसी की परमिशन नहीं लेने पड़ेगी। इसलिए करियर कभी भी आपका सेकंड ऑप्शन नहीं होना चाहिए। अगर आप अपनी चॉइस से हाउसवाइफ होना चाहती हैं या फिर आपको कमाई नहीं करनी है तो यह भी आपकी पर्सनल चॉइस है। इसमें कुछ गलत भी नहीं है लेकिन अगर आपके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और आप करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आपको अपने लिए स्टैंड लेने की जरूरत है और रिश्ते में बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है।