Advertisment

Taunts: कुछ तानें जो एक घरेलू महिला को रोज सुनने पड़ते हैं

ओपिनियन: घरेलू महिलाओं को डेली ना जाने कितना काम करना पड़ता है। काम करने, पूरे परिवार का पालन-पोषण करने के बावजूद भी उनके काम को किसी भी श्रेणी में नहीं रखा जाता है। आइये इस ब्लॉग में जानते हैं घरेलू महिलाओं को रोजाना कौन सी बातें सुननी पड़ती हैं।

author-image
Priya Singh
New Update
Taunts(The Savvy Sparrow)

Some Taunts That A Housewife Has To Hear Everyday (Image Credit - The Savvy Sparrow)

Some Taunts That A Housewife Has To Hear Everyday: घरेलू महिलाओं को डेली ना जाने कितना काम करना पड़ता है और लोग उन्हें तरह -तरह के ताने भी देते हैं। काम करने, पूरे परिवार का पालन-पोषण करने के बावजूद भी उनके काम को किसी भी श्रेणी में नहीं रखा जाता है। लोग उनके काम को कोई भी मायने नहीं देते हैं। जबकि वे सबके लिए सबसे जरूरी काम करती हैं। समय आने पर लोग उन्हें अलग-अलग तरह के ताने देते हैं। घर के काम करना, बच्चे पालना, परिवार के सदस्यों की सेवा करना और पूरे परिवार का ख्याल रखने के बावजूद भी उन्हें कई तरह की बातें सुननी पड़ती हैं। हमेशा से ही समाज घर पर रहने वाली महिलाओं को निचली श्रेणी में रखता है। आइये जानते हैं घरेलू महिलाओं को रोजाना कौन सी बातें सुननी पड़ती हैं। 

Advertisment

बातें जो एक घरेलू महिला को सुननी पड़ती हैं

1. अभी तक खाना नहीं तैयार किया

महिलाएं कितना भी काम कर लें सुबह से शाम तक लेकिन टाइम पर खाना ना मिले तो उनसे अक्सर ये बोला जाता है कि अभी तक खाना भी नहीं बना पाई आखिर कर क्या रहीं थीं। अक्सर उन्हें खाने को लेकर कई तरह की बातें सुनने को मिलती हैं।

Advertisment

2. तुम पूरा दिन करती ही क्या हो 

पूरा दिन काम करने के बावजूद अक्सर महिलाओं को यह बोला जाता है कि तुम पूरा दिन करती ही क्या हो। जबकि महिलाओं के पास इतना काम होता है कि उन्हें अपने लिए और आराम करने का मौका भी नहीं मिलता है। ऐसे में भी उनसे यह पूछा जाता है कि तुम पूरा दिन करती ही क्या हो।

3. थोडा बाहर भी निकला करो 

Advertisment

महिलाओं को अक्सर यह ताना सुनने को मिलता है कि पूरा दिन घर पर रहती हो कभी तो बाहर भी जाया करो। घर पर रहती हो तुम्हे बाहर के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है। उनके काम को ज्यादातर कोई तवज्जो नहीं दी जाती है क्योंकि सबको लगता है कि बाहर जाना और बाहर का काम करना जरूरी है घर के काम कोई मायने नहीं रखते हैं।

4. पढ़-लिख कर तुमने किया ही क्या है 

लड़कियां बचपन से बड़े होने तक पढ़ती हैं और फिर शादी करने के बाद उन्हें परिवार की खातिर घर में रहना पड़ता है ऐसे में उन्हें यह सुनने को मिलता है कि तुमने पढ़-लिख कर किया ही क्या है। तुम्हारे पढ़ने-लिखने का कोई फायदा नहीं है। तुम्हारे पढ़ने का क्या फायदा है।

Advertisment

5. तुम्हारी कुछ इनकम होती तो अच्छा होता 

ज्यादातर महिलाओं को घर पर रहकर काम करना पड़ता है जिसके कारण उन्हें जॉब या ऐसे काम करने का मौका नहीं मिलता जिससे वे पैसे कमा सकें। तो परिवार के सदस्य या पार्टनर ऐसे बोलते हैं कि तुम्हारी कुछ इनकम होती तो अच्छा होता। जबकि कोई भी व्यक्ति उनके घर के कामों में उनकी सहायता नहीं करना चाहता है कि वे कोई जॉब कर सकें।

6. तुमको किस बात का स्ट्रेस है 

Advertisment

महिलाओं से लोग अक्सर यह बात बोलते हैं कि तुमको किस बात की स्ट्रेस है। जबकि महिलाओं को पूरे परिवार की चिंता होती है। अगर घर में कोई महिला सदस्य नहीं है तो उन्हें पूरा परिवार अकेले सम्भालना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें हर एक इंसान की चिंता होती है और उनसे पूछा जाता है कि तुमको किस बात की स्ट्रेस है।

housewife बातें Taunts घरेलू महिला
Advertisment