Advertisment

क्या टैटू और कलर्ड हेयर वाली लड़कियों को जज करना सही है ?

ओपिनियन : हमारे समाज मे कुछ ना कुछ बदलाव आते रहेंगे पर अभी भी ऐसे लोग हैं जो इस बदलाव को स्वीकार नहीं करते, छोटे कपड़े तक लड़कियों को रोका जाता था पर अब टैटू और कलर्ड बालों वाली लड़कियों के लिए भी सब अलग अवधारणा बनाते है आईए इस आर्टिकल द्वारा जानते हैं

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Girl.png

Stereotypes About Girls With Colored Hair And Tattoos (image credit - Cash Karo).png

Stereotypes About Girls With Colored Hair And Tattoos : हमारा समाज जितना भी आगे बढ़ जाए और जितने भी जेनरेशन आगे बढ़े कुछ ना कुछ इसमें बदलाव आता रहेगा पर अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस बदलाव को मानने के लिए तैयार नहीं है, छोटे कपड़े तक लड़कियों को रोका जाता था पर अब टैटू और कलर्ड बालों वाली लड़कियों के लिए भी सब में अलग-अलग अवधारणा बनाई है आईए इस आर्टिकल द्वारा जानते हैं

Advertisment

टैटू और कलर्ड हेयर वाली लड़कियों के लिए स्टीरियोटाइप

1. असभ्य

अत्यधिक छोटे बाल और कलर बालों वाली लड़कियों को देखकर लोग अपने मन में उनके लिए लड़कियों की भावना हटा देते हैं क्योंकि अभी भी बहुत से ऐसे पुराने विचार हैं जहां लड़कियों के लंबे और कल बाल ही होने चाहिए उसके अलावा उनको ताने सुनने पड़ते हैं 

Advertisment

2. अनप्रोफेशनल

टैटू और कलर्ड बालों को देखकर बहुत से लोग अपने मन में प्रोफेशन के बारे में अपने विचार बना लेते हैं, और सामने वाले की योग्यता को जज कर लेते हैं वह उनको देखकर ही तय कर लेते हैं कि सामने वाला व्यक्ति अनप्रोफेशनल होगा जो मानना अनुचित है

3. रिबेलीयन

Advertisment

जिन लोगों के रंगे हुए बाल होते हैं और शरीर में टैटू होता है उनको देखकर यह मान लिया जाता है कि वह सामाजिक तौर तरीके से बहुत अलग होते हैं और उनका व्यवहार भी समाज के अनुसार नहीं चलता है और यह पहले ही मान लिया जाता है कि वह अपने विचारों के अनुसार ही चलते हैं

4. इरिटेबल

कुछ लोग इन लोगों को देखकर खुद ही इरिटेट हो जाते हैं चाहे सामने वाला उनको इरिटेट करें या ना करें अपने मन में खुद ही विचार बनने लगते हैं कि इन्होंने टैटू क्यों बनाया और उन्होंने बाल क्यों कलर किए

5. लापरवाह

बहुत से लोग टैटू और कलर बालों को लापरवाह की निशानी समझते हैं उनको लगता है कि यह लोग अपने ऊपर कोई जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और वह केवल अपने अनुसार ही सारा काम करते हैं बिना ही समय को मानते हैं और ना ही दूसरे के विचारों को जो किसी भी व्यक्ति को बिना जाने उनके लिए सोच लेना बहुत ही गलत हो सकता है

Stereotypes टैटू कलर्ड हेयर tattoos
Advertisment