Advertisment

Things Woman Should Stop Doing:4 चीजें जो महिला को कभी नहीं करना चाहिए

blog | opinion: आज भी बहुत सी जगह ऐसा होता है जहां पर अधिकतर महिलाओं को बोला जाता है कि जब तक तुम्हारा पति ना आए तुम खाना मत खाना या पति के बाद खाना खाना। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Mother in law and daughter in law

Things Woman Should Stop Doing

Things Woman Should Stop Doing: एक महिला व एक लड़की के जीवन में बचपन से बड़े होने तक बहुत से बदलाव आते हैं। बहुत से लोग यह सोचते हैं कि महिलाओं के जीवन में शादी एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है! जो कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपको बता दें यह समाज एक महिला को तभी सही और एक आदर्श मानता है जब वह अपनी जरूरतों से पहले हमेशा दूसरों की जरूरतों की पूर्ति करें। हमारे समाज में महिलाओं पर बहुत से नियम कानून लागू किए गए हैं, एक विवाहित महिला को बहुत सारे नियम कानून को मानने को कहा जाता है। यदि वह उन्हें नहीं मानती है तो उसे अच्छी बहू, एक अच्छी मां एक अच्छी लड़की नहीं माना जाता। आज हम आपको पांच ऐसी चीजें बताएंगे जिससे कभी भी किसी भी महिला को कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए।  

Advertisment

4 चीजें जो महिलाओं को नहीं करना चाहिए

अपने पति के आने तक खाना ना खाना

Advertisment

समाज महिलाओं के अधिकारों को लेकर जागरूक हो रहा है, महिलाएं अपने हक के लिए बोल रहीं हैं, लेकिन आज भी बहुत सी जगह ऐसा होता है जहां पर अधिकतर महिलाओं को बोला जाता है कि जब तक तुम्हारा पति ना आए तुम खाना मत खाना या पति के बाद खाना खाना। जब भी आपको भूख लगे आप तक खाना खाएं, यह ना देखें की किसने खाया और किसने नहीं खाया, अपनी जरूरतों को पहले प्राथमिकता दें फिर किसी और की।

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता

आप में से बहुत से लोगों ने यह सुना ही होगा की 'लोग क्या कहेंगे, लोगों का तो काम है कहना' इसलिए चाहे आप कुछ अच्छा करें या फिर आप कुछ बुरा करें लोगों को तो कहना है, इसलिए जब भी आपको कोई कहे कि यह मत करो नहीं तो लोग यह कहेंगे या आपके मन में कोई चीज आती है जैसे कि आपको कुछ नए आउटफिट ट्राई करना है लेकिन आप लोगों की बातों के डर से नहीं कर रही है, तो यह गलत है। आप वही करें जो आपको सही लगता है लोगों की चिंता छोड़ दें

Advertisment

घर का सारा काम सिर्फ आपकी रिस्पांसिबिलिटी

बचपन से ही अधिकतर घरों में महिलाओं को सिखा दिया जाता है कि घर का काम करना सीखो। आज के समय में महिलाएं बाहर का काम भी करती है लेकिन उनसे यह भी अपेक्षा की जाती है कि वह घर का काम भी करें जबकि पुरुषों से लोग क्यों नहीं कहते कि आप बाहर का कर रहे हैं तो घर का भी करें? तो इसलिए आप ध्यान रखें कि यदि आप बाहर का काम कर रही हैं तो जरूरी नहीं कि घर के हर काम की रिस्पांसिबिलिटी आपकी ही है।

हर चीज में परफेक्ट होना

बहुत-सी महिलाओं को लगता है उन्हें हर काम आना चाहिए उनको अच्छे से खाना बनाना आना चाहिए उनको अच्छे से घर के बाकी के काम करना आना चाहिए यदि मैं बाहर का काम कर रही है तूने बाहर का काम भी करना चाहिए बहुत-सी महिलाओं को खाना बनाना नहीं आता और उन्हें अंदर से इंटरेस्ट भी नहीं होता तो आप किसी काम में परफेक्ट नहीं है और आपको लगता नहीं है कि इसमें आपको पर्फेक्ट होना चाहिए तो कोई जरूरत नहीं है पर्फेक्ट होने की क्योंकि हर कोई हर चीज में परफेक्ट नहीं हो सकता। 

रिस्पांसिबिलिटी पति Things Woman Should Stop Doing
Advertisment