Advertisment

Women's Day Special:महिलाओं को नहीं करनी चाहिए यह 4 चीजें कॉम्प्रोमाइज

blog | opinion: इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खुद से वादा कीजिए कि आप आने वाले समय में अपने लिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि महिलाओं को किन क्षेत्रों में खुद के लिए कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए-

author-image
Vaishali Garg
Mar 06, 2023 13:50 IST
Iran Schoolgirls Poisoned

Women's Day Special

Women's Day Special: हर महिला के अपने सपने होते हैं हर महिला एक ऊंचा मुकाम पाना चाहती है। केवल, शादी, फैमिली और बच्चा करना ही औरतों का एक काम नहीं होता। लेकिन कई बार उन्हें अपनों के लिए कॉम्प्रोमाइज करना पड़ता है। हमारी इस भारतीय सोसाइटी में औरतों को बचपन से ही कॉम्प्रोमाइज करना सिखाया जाता है। चाहे वह पढ़ाई को लेकर, खेलकूद को लेकर, घर के कामकाज को लेकर या किसी भी अन्य तरह के कार्य को लेकर हो। लेकिन महिला ही क्यों? क्योंकि उन्हें सिखाया ही यही जाता है इसलिए वह कई बार खुद पीछे हट जाती हैं। 

Advertisment

महिला यदि आगे बढ़ना चाहती है तो उन्हें कॉम्प्रोमाइज करना छोड़ना होगा। अपने जीवन को अपनी तरह जीने का हक़ हर एक महिला के पास होता है। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खुद से वादा कीजिए कि आप आने वाले समय में अपने लिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि महिलाओं को किन क्षेत्रों में खुद के लिए कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए। इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस खुद से वादा कीजिए कि आप आने वाले समय में अपने लिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगे। आइए जानते हैं कि महिलाओं को किन क्षेत्रों में खुद के लिए कंप्रोमाइज नहीं करना चाहिए। 

Women should not compromise on these four things

1. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट

Advertisment

एक महिला का अपने पैरों पर खड़ा होना बेहद जरूरी है लेकिन फाइनेंसियल अपने पैरों पर खड़े होने का मतलब केवल जॉब करना ही नहीं होता। फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस का मतलब है आपका खुद का बैंक बैलेंस और आपके कमाए हुए पैसे आपको कहां इस्तेमाल करने हैं यह निर्णय आपका होगा।

2. करियर चॉइस

आज के दौर में लगभग प्रत्येक महिला पढ़ी लिखी और एंबिशियस है। लेकिन क्या वास्तव में प्रत्येक महिला अपनी चाह का कैरियर चुनती है? हमारे समाज में शादी एक ऐसा बैरियर है जिसकी वजह से कई महिलाएं अपने करियर को स्टॉप कर देती है। लेकिन जरूरी तो नहीं आप अपनी शादी और कैरियर के बीच कॉम्प्रोमाइज करें एक महिला को अपना करियर चुनने का पूरा हक है।

Advertisment

3. रिलेशनशिप

कहते हैं एक रिलेशनशिप काफी सारे कंपोनेंट्स को मिक्स करके चलता है। जैसे लव, ट्रस्ट, लॉयल्टी, रिस्पेक्ट और कंप्रोमाइज। कॉम्प्रोमाइज करने की अपेक्षा केवल महिलाओं से की जाती है। लेकिन वह रिश्ता कब तक चल सकता है जिसके अंदर कॉम्प्रोमाइज किया जाए? इसलिए आपको अपना रिलेशनशिप टॉक्सिक लगता है तो आप उससे बाहर आ सकती है।

4. हैल्थ कॉम्प्रोमाइज

कई बार होता है कि महिला अपने करियर में बहुत सक्सेसफुल है। लेकिन यह सक्सेस रेट महिलाओं अपनी हेैल्थ को सामने रख कर चुकानी पड़ती है। क्योंकि कई बार महिलाएं अपनी सक्सेस के चलते अपने हेैल्थ का ध्यान नहीं रखती जबकि हेैल्थ ही प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की लग्जरियस और प्रिशियस चीज़ है।

#Women's Day Special #महिला दिवस #अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Advertisment