Things That Don't Make You A Selfish Woman: एक औरत को कईं सारे फैसले लेने के लिए बहुत बार गिलटी फील कराया जाता है। लोग तरह तरह के बात करते हैं जिसमे उन्हें अपने लिए कोई भी फैसला लेने के लिए उन्हें बुरा महसूस कराया जाता है और उन्हें लोगो के आगे ताने कस देते हैं, उन्हें बुरा दिखाने का कोई कसर नहीं छोड़ा जाता समाज में। ऐसे लोगो के सोच के साथ बहुत ही बड़ी दिक्कत है, जो समय के साथ नहीं बढ़ना जानते हैं। बदलाव ज़रूरी है। आइये पढ़े ऐसे ही कुछ बातें जिसके लिए महिलाओं को ताने सुनने परते हैं लेकिन असल में उन्हें इसके लिए सेल्फिश नहीं बोला जाना चाहिए।
कुछ ऐसी चीज़ें जो नहीं बनाती हैं आपको एक Selfish महिला
1. अपने भलाई के लिए कोई डिसीजन लेना
अगर कोई महिला अपने भलाई के लिए कोई डिसीजन ले एक बार को, तो उसे सेल्फिश नहीं कह सकते। जो महिला खुदसे पहले सबको रखती है, कभी अगर खुदके लिए कोई निर्णय ले ले तो लोगों के आँखों पर चढ़ जाती है।
2. करियर ओरिएंटेड होना
कोई महिला अगर करियर ओरिएंटेड हो जाये तो उसे भी सेल्फिश कह दिया जाता है। कोई आदमी अगर अम्बिशयस हो तो उसे वाह वाही मिलती है वही अगर कोई महिला ऐसा सोच रखे तो उसे परिवार को छोड़ने का गिल्ट दे दिया जाता है जो की गलत है।
3. बच्चें ना करने का मन
कोई औरत अगर माँ नहीं बनना चाहती तो वह सेल्फिश या मतलबी नहीं बल्कि समझदार होती है की बिना मन के किसी भी नन्ही से जान के ज़िन्दगी के साथ कोई समझौता नहीं किया जाए। बल्कि जब तक कोई औरत पूरी तरह से माँ बनने को सज्जय ना हो तब तक उसे यह निर्णय नहीं ही लेना चाहिए।
4. शादी के बाद स्पेस चाहना
शादी के बाद पर्सनल स्पेस चाहना कोई मतलबी होने की बात नहीं है। ऐसा कहा जाता है नयी दुल्हन घर तोड़ने में लग जाती है लेकिन ऐसा नहीं है। कुछ महिलाओं को खुदका स्पेस बहुत ज़रूरी होता है। इसका यह मतलब नहीं होता की वो अपने ससुराल वालों का इज़्ज़त नहीं करती है, इसका सिर्फ यह मतलब है की वो अपने पार्टनर के साथ थोड़ी प्राइवेसी चाहती होगी।