Advertisment

काम जो लड़कियों को शादी से पहले कर लेने चाहिए

ओपिनियन: कुछ ऐसे काम हैं जो लड़कियों को शादी के पहले जरुर करने चाहिए। क्योंकि शादी के बाद उन्हें अपने लिए कुछ कर पाने का मौका बहुत कम मिलता है। आइये जानते हैं इस ब्लॉग में कि कौन से वो काम हैं जो लड़कियों को शादी से पहले जरुर करने चाहिए।

author-image
Priya Singh
New Update
Before Marriage(Witty Vows)

Things That Girls Should Do Before Marriage (Image Credit - Witty Vows)

Things That Girls Should Do Before Marriage: एक लड़की की लाइफ में शादी एक बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट होता है। जहां से उसकी लाइफ सिर्फ उसकी नहीं रहती है बल्कि वह दो परिवारों के बीच बंट जाती है और कई लोगों के डिसीजन पर चलती है। यह एक कड़वा सच है लेकिन यह बात सही है कि शादी के बात लड़कियां अपनी मर्जी के काम नहीं कर पाती हैं। इसलिए कुछ ऐसे काम हैं जो लड़कियों को शादी के पहले जरुर कर लेने चाहिए। खुद को सशक्त बनाना, खुद को खुश रखना, अपनी ख़ुशी के लिए काम करना, अपना करियर बनाना जैसी तमाम चीजें हैं जो लड़कियों को शादी के पहले करनी चाहिए। आइये जानते हैं कि कौन से वो काम हैं जो लड़कियों को शादी से पहले जरुर करने चाहिए।

Advertisment

काम जो लड़कियों को शादी के पहले करने चाहिए   

1. एक सोलो ट्रिप पर जाएँ

लड़कियों को शादी करने से पहले कम से कम एक सोलो ट्रिप जरुर प्लान करनी चाहिए। इससे उन्हें खुद के साथ समय बिताने और खुद को जानने का समय मिलेगा। एक शोलो ट्रिप किसी भी लड़की के लिए आत्म-खोज का एक अच्छा माध्यम होती है। जिसमे आप अपने आपको सेफ रखना, अपनी जरूरतों को खुद पूरा करना और अपनी मर्जी से चीजों को करना सीखते हैं। 

Advertisment

2. ड्राइविंग सीखें

लड़कियों को चाहिए कि शादी करने से पहले वे ड्राइविंग जरुर सीखें। ऐसा करने से उन्हें कहीं पर भी आने-जाने के लिए उनके पार्टनर या किसी व्यक्ति पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा। 

3. एक अच्छी जॉब प्राप्त करें

Advertisment

शादी के बाद अक्सर लड़कियों को फाइनेंसियली अपने पार्टनर पर डिपेंड होना पड़ता है। इसलिए शादी करने से पहले लड़कियों को अपने लिए एक अच्छी और स्टेबल जॉब जरुर करनी चाहिए। इससे वे फाइनेंसियली इनडिपेंडेंट होती हैं और अपनी जरूरतों के लिए उन्हें अपने पार्टनर पर डिपेंड रहने की जरूरत नहीं होती है। 

4. अपने ऊपर पैसा खर्च करें

लड़कियों को शादी से पहले खुद पर खर्च करना सीखना चाहिए। अपने आपको खुश रखने के लिए, खुद की ख़ुशी के लिए पैसे खर्च करें। अपनी जरूरतों को पूरा करें पर ध्यान दें। उन्हें टालने या पैसा बचाने के लिए अपनी जरूरतों को टालने की आदत को छोड़ देना चाहिए।

Advertisment

5. एक बैंक अकाउंट ओपन करें

लड़कियों को चाहिए कि शादी करने से पहले वे अपने लिए एक बैंक अकाउंट ओपन करें और यदि आवश्यकता हो तो एक लाकर भी ओपन करें जिसमे वे अपने जरूरी सामान को सेव कर सकें और अपने लिए पैसे की सेविंग कर सकें ताकि यदि उन्हें किसी तरह की समस्या हो तो उन्हें किसी का सहारा न लेना पड़े।

6. अपने शौक पूरे करें

Advertisment

लड़कियों को चाहिए कि वे शादी करने से पहले अपने शौक पूरे करें वो लाइफ में जो कुछ भी करना चाहती है उस हॉबी की ओर ध्यान दें। क्योंकि शादी के बाद बहुत कम लड़कियों को आपने शौक पूरे करने का समय मिलता है वे बस पत्नी, बहु और माँ बनकर रह जाती हैं इसलिए शादी के पहले अपने शौक पूरे करें।

Girls शादी Do Before Marriage लड़कियों
Advertisment